फैब्रिक या सर्जिकल मास्क? WHO की गाइडलाइन- कब, कौन सा मास्क पहनें; डबल मास्क पर क्या है स्टडी
WHO ने हाल ही में एक ट्वीट कर सर्जिकल मास्क और फैब्रिक मास्क को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है.
Surgical mask or Fabric mask: पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में है. संक्रमण से बचने के लिए अबतक सबसे कारगर उपाय मास्क, दो गज दूरी और हैंडवॉश करते रहना ही है. दूसरी लहर में जब संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, मास्क को लेकर तरह-तरह के सुझाव दिए जा रहे हैं. सर्जिकल मास्क, फैब्रिक मास्क के साथ-साथ अब डबल मास्क की भी बातें हो रही हैं. इन सभी बातों में यह बात तो साफ है कि मास्क अच्छी और बेहतर क्वालिटी का अनिवार्य रूप से पहनना है. अब सवाल है कि कब किसे कौन सा मास्क पहनना चाहिए? विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में एक ट्वीट कर सर्जिकल मास्क और फैब्रिक मास्क को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है. वहीं, अमेरिकी संस्था सेंटर फार डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने डबल मास्क के प्रोटेक्शन पर एक स्टडी जारी की है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मेडिकल या सर्जिकल मास्क और फैब्रिक मास्क (Fabric mask) के इस्तेमाल को लेकर कुछ जरूरी गाइडलाइन्स जारी किए हैं. ट्वीट के जरिए वीडियो एक शेयर संगठन ने बताया है कि किसे किस समय कौन सा मास्क पहनना चाहिए. ताकि कोरोना संक्रमण से प्रोटेक्शन मिल सके.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.