World Economic Forum-Ipsos survey: दुनिया के विभिन्न देशों के उपभोक्ताओं को लगता है कि ऊर्जा के दाम बढ़ने से उनके कुल खर्च पर असर पड़ेगा. एक ग्लोबल सर्वे में बुधवार को यह कहा गया है. विश्व आर्थिक मंच (WEF)-इप्सॉस के सर्वे में यह बात भी सामने आयी है कि 10 में से औसतन आठ लोग चाहते हैं कि अगले पांच साल में उनका देश जीवाश्म ईंधन (कोयला, पेट्रोल, डीजल) छोड़े. वहीं भारत में औसतन करीब 90 प्रतिशत लोगों ने यह इच्छा जतायी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 देशों में किया गया सर्वे

30 देशों के बीच यह सर्वे इस साल 18 फरवरी से चार मार्च के बीच किया गया. इसमें 22,534 प्रतिभागियों को शामिल किया गया. सर्वे के मुताबिक, ‘‘दुनिया के बहुसंख्यक ग्राहकों को लगता है कि उनके खर्च की क्षमता ऊर्जा के दाम और बढ़ने से प्रभावित होग. सर्वे में शामिल लोगों में से सिर्फ 13 प्रतिशत ने बढ़ती कीमतों के लिये जलवायु नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. वहीं 84 प्रतिशत प्रतिभागियों ने अपने देशों के सतत ऊर्जा स्रोतों की ओर कदम बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया.’’

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऊर्जा का दाम बढ़ने से कुल खर्च पर असर

इसमें लोगों से पूछा गया था कि वे अपने दैनिक खर्च में ऊर्जा पर गौर करें जिसमें ट्रांसपोर्ट, घरों को गर्म या ठंडा रखने के उपाय, खाना पकाना, उपकरणों के लिये बिजली की जरूरत आदि शामिल हैं. इसके आधार पर आकलन करें कि ऊर्जा का दाम कितना बढ़ने से उनके कुल खर्च पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.

तीस देशों में से करीब आधे से ज्यादा प्रतिभागियों (55 प्रतिशत) को लगता है कि ऊर्जा के दाम बढ़ने से उनके दूसरे खर्चों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. हालांकि, यह आशंका विभिन्न देशों में अलग-अलग हैं. जहां दक्षिण अफ्रीका में 77 प्रतिशत ने कहा कि ऊर्जा के दाम से उनके कुल खर्च पर असर पड़ेगा. वहीं जापान और तुर्की में 69 प्रतिशत लोगों ने यह राय जतायी. दूसरी तरफ, स्विट्जरलैंड और नीदरलैंड में 37-37 प्रतिशत लोगों का यह मानना है. 

भारत में अपर्याप्त को बताया गया बड़ी वजह 

सर्वे के अनुसार, भारत में 63 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि ऊर्जा के दाम में तेजी का उन पर प्रतिकूल असर होगा. लोगों ने ऊर्जा के दाम बढ़ने के लिये तेल एवं गैस बाजारों में उतार-चढ़ाव (28 प्रतिशत) और भू-राजनीतिक तनाव (25 प्रतिशत) को कारण बताया. अन्य 18 प्रतिशत ने मांग को पूरा करने के लिये आपूर्ति की कमी को वजह बताया. सिर्फ 13 प्रतिशत ने कहा कि ऊर्जा के दाम बढ़ने का कारण जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने को लेकर बनायी गयी नीतियां है. 

सर्वे में भारतीय प्रतिभागियों ने अपर्याप्त आपूर्ति को सबसे बड़ा कारण बताया. इसके अलावा उन्होंने जलवायु परिवर्तन से निपटने की नीतियों, तेल एवं गैस बाजार, उतार-चढ़ाव तथा भू-राजनीतिक तनाव को भी वजह बताया.