डिज्नी की मालिकाना कंपनी द वाल्ट डिज्नी कंपनी ने 71 अरब डॉलर का सौदा कर 21 सेंचुरी फॉक्स को खरीद लिया है. इस तरह स्टार इंडिया अब वाल्ट डिज्नी के अधीन हो गई है. स्टार इंडिया के दर्जनों खेल और मनोरंजन चैनल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सौदे के बाद अब सिंड्रेला, दी सिंपसन्स, स्टार वार्स और डॉ स्ट्रेंज आदि एक ही कारोबारी छत के दायरे में आ गये हैं. यह सौदा मीडिया की मौजूदा स्थिति को बदल कर रख देगा. यह मीडिया क्षेत्र का दूसरा बड़ा सौदा है. इससे पहले पिछले साल एटीएंडटी ने 81 अरब डॉलर में टाइम वार्नर को खरीद लिया था.

डिज्नी के इस सौदे में फॉक्स समूह के फॉक्स न्यूज, फॉक्स स्पोर्ट्स और फॉक्स ब्रॉडकास्टिंग आदि शामिल नहीं हैं. डिज्नी इस साल स्ट्रीमिंग सेवा डिज्नी प्लस की शुरुआत करने वाली है. इस सौदे से डिज्नी की राह आसान हो गयी है. 

इस सौदे के तहत स्टार इंडिया के अलावा रूपर्ट मडरेक की कंपनियों- 21 सेंचुरी फॉक्स फिल्म प्रोडक्शन व्यवसाय के साथ ही ट्वेंटीएथ सेंचुरी फॉक्स, फॉक्स सर्चलाइट पिक्चर्स, फॉक्स 2000 पिक्चर्स, फॉक्स फैमिली और एनिमेशन, फॉक्स टेलीविजन क्रिएटिव यूनिट्स, ट्वेंट्ीएथ सेंचुरी फॉक्स टेलीविजन, एफएक्स प्रोडक्शंस और फॉक्स21, एफएक्स नेटवर्क्‍स, नेशनल जियोग्राफिक पार्टनर्स, फॉक्स नेटवर्क्‍स ग्रुप इंटरनेशनल- का अधिग्रहण शामिल है. सौदे के तहत डिज्नी टाटा स्काई और एंडेमोल शाइन ग्रुप की भी मालिक होगी. 

इस अधिग्रहण से मनोरंजन जगत की इस दिग्गज कंपनी को लाभ होगा, जिसे स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर नेटफ्लिक्स, हूलू और जल्द ही लांच होने वाली एप्पल की टीवी सीरीज से चुनौती मिलने वाली है. 

अधिग्रहण के बाद भी अमेरिका में फॉक्स न्यूज और फॉक्स स्पोर्ट्स मडरेक की फॉक्स कार्प के पास रहेगी. 

(इनपुट एजेंसी से)