अमेरिका के दबाव में ईरान में अपना कारोबार बंद करेगी फॉक्सवैगन
जर्मनी में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड ग्रेनेल ने कहा कि फॉक्सवैगन और ट्रंप सरकार के बीच कई सप्ताह की वार्ता के बाद मंगलवार को यह सहमति बन गयी.
वाशिंगटन : वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन अंतत: अमेरिकी दबाव में आ गई और उसने ईरान में अपना लगभग सारा कारोबार बंद करने का निर्णय लिया है. ब्लूमबर्ग न्यूज ने यह जानकारी दी है.
ब्लूमबर्ग के अनुसार, जर्मनी में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड ग्रेनेल ने कहा कि फॉक्सवैगन और ट्रंप सरकार के बीच कई सप्ताह की वार्ता के बाद मंगलवार को यह सहमति बन गयी.
ब्लूमबर्ग ने कहा कि कंपनी कुछ मानवीय पहलुओं के तहत ईरान में सीमित कारोबार कर सकेगी.