SBI समेत कई सरकारी बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपए लेकर विदेश भागा विजय माल्‍या लंदन में अब भी 'ऐश की जिंदगी' काट रहा है. मौजूदा समय में उसका 1 महीने का खर्च करीब 65 लाख रुपए है. यह बात SBI के वकीलों ने लंदन कोर्ट को बुधवार को बताई. माल्‍या के ब्रिटेन स्थित ICICI बैंक के खाते में करीब 2 करोड़ 34 लाख 49,946 रुपए जमा हैं. SBI के नेतृत्‍व वाला बैंक कंसोर्टियम इस धन को जब्‍त करने के लिए भी कानूनी लड़ाई लड़ रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फंड बचाने की जुगत में माल्या

इस बीच, विजय माल्‍या ने इस फंड को बचाने के लिए अपने वकील लगाए हैं. विजय माल्‍या ने 2005 में किंगफिशर एयरलाइन को SBI समेत कई बैंकों से बड़ा कर्ज लेकर शुरू किया था. उस पर आरोप है कि उसने कर्ज की रकम का बेजा इस्‍तेमाल किया. एयरलाइन 2012 में बंद हो गई थी. इसके बाद माल्‍या ब्रिटेन भाग गया. भारत ने उसके प्रत्‍यर्पण के लिए ब्रिटिश कोर्ट में अर्जी दी है. भारत सरकार उसे डिपोर्ट कराकर उस पर भारत में आपराधिक मुकदमा चलाएगी.

'कंगाल नहीं है विजय माल्या'

SBI के वकीलों की ओर से तैयार याचिका में बताया गया है कि माल्‍या लंदन में 'ऐश की जिंदगी' जी रहा है. उसके किसी बात की कंगाली नहीं है. उसकी आय के स्रोत में किंगफिशर बीयर यूरोप लिमिटेड से उसे हर महीने मिलने वाले 7500 पौंड शामिल हैं. इसके अलावा पारिवारिक जायदाद अलग है.

SBI कंसोर्शियम को मिल चुकी है मंजूरी

हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की खबर की मानें तो रीयल एस्‍टेट, महंगी याट, स्‍कॉच व्‍हीसकी बिजनेस के साथ-साथ फॉर्मूला 1 कार रेसिंग को स्‍पॉन्सर करता रहा माल्‍या इस फिराक में है कि ICICI बैंक में जमा रकम SBI के हाथ न लगे. हालांकि, SBI के नेतृत्व में भारतीय बैंकों को माल्या के बैंक खाते में पड़े 2,60,000 पौंड की राशि हासिल करने का अंतरिम आदेश मिल चुका है.

यह आदेश भारतीय कर्ज वसूली न्यायाधिकरण ने दिया था. लंदन कोर्ट के क्वींस बेंच डिवीजन में मास्टर डेविड कुक द्वारा मामले की सुनवाई के दौरान माल्या की कानूनी टीम ने इस अंतरिम आदेश को खारिज किए जाने का आग्रह किया. इस मामले में बाद की तारीख में फैसला आने की संभावना है. यदि इस पर अंतिम निर्णय आता है तो बैंकों को यह राशि भेज दी जाएगी.