विजय माल्या की मुश्किल बढ़ी, ब्रिटिश कंपनी ने 17.5 करोड़ डॉलर का दावा ठोंका
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ ब्रिटेन की शराब कंपनी डियाजियो के 17.5 करोड़ डालर के वसूली के दावे पर ब्रिटेन हाईकोर्ट में सुनवायी की गई.
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ ब्रिटेन की शराब कंपनी डियाजियो के 17.5 करोड़ डालर के वसूली के दावे पर ब्रिटेन हाईकोर्ट में सुनवायी की गई. न्यायमूर्ति रोबिन नॉलेज की पीठ के समक्ष डियाजियो की ओर से दावा किया गया कि माल्या, उसके बेटे सिद्धार्थ और माल्या परिवार से जुड़ी दो कंपनियों पर उसकी देनदारी बनती है.
उसका दावा है कि यह देनदारी उस समय की है जब उसने माल्या की यूनाइटेड स्प्रिट्स लि (यूएसएल) में नियंत्रणकारी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था. ब्रिटेन की कंपनी ने कहा कि 4 करोड़ डालर राशि की देनदारी सीधे माल्या पर बनती है जो उन्हें अधिग्रहीत कंपनी के प्रबंध से नाता तोड़ने के लिए दिया गया था.
बाकी बकाया माल्या के बेटे सिद्धार्थ और कंपनी वाट्सन लि. से वसूलने का दावा है. यह कंपनी माल्या के पारिवारिक न्यास कांटिनेंटल एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज लि (सीएएसएल) के नियंत्रण में है.