विजय माल्या की मुश्किल बढ़ी, ब्रिटिश कंपनी ने 17.5 करोड़ डॉलर का दावा ठोंका
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ ब्रिटेन की शराब कंपनी डियाजियो के 17.5 करोड़ डालर के वसूली के दावे पर ब्रिटेन हाईकोर्ट में सुनवायी की गई.
ब्रिटेन की कंपनी ने कहा कि 4 करोड़ डालर राशि की देनदारी सीधे माल्या पर बनती है. (Reuters)
ब्रिटेन की कंपनी ने कहा कि 4 करोड़ डालर राशि की देनदारी सीधे माल्या पर बनती है. (Reuters)