अमेरिकी बाजारों से मिले-जुले संकेत: 350 अंकों की रेंज में कारोबार के बीच Dow Jones 90 अंक फिसला
अमेरिकी बाजारों से मिले-जुले संकेत, शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों की सुस्त चाल. 350 अंकों की रेंज में कारोबार के बीच Dow Jones 90 अंक फिसला. तीसरे दिन नया रिकॉर्ड बनाने के बाद S&P 500 में हल्की गिरावट. Nasdaq 0.25% कमजोर. Small cap शेयरों पर फिर दबाव, 1.1% लुढ़का रसल 2000. मई में 2.7 लाख नई जॉब जुड़ी, अनुमान 1.9 लाख Jobs का था. बेरोजगारी 3.9% से बढ़कर 4% पर पहुंची. 10 साल की बॉन्ड यील्ड उछलकर 4.45% के पार. सितंबर में रेट कट की संभावना 70% से घटकर 50%. इस साल अब सिर्फ 1 रेट कट की उम्मीद लगा रहे जानकार. शुक्रवार को सभी Commodities में भारी गिरावट.