अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट, NVIDIA के बढ़ने पर भी शेयर बाजार में गिरावट

Global Market से कमजोर संकेत. अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट - 400 अंक फिसलकर डाओ दिन के निचले स्तर पर बंद. रिकॉर्ड ऊंचाई से Dow jones अब 1600 अंक नीचे. Nasdaq 100 अंक कमजोर, रसल 2000 1.5% टूटा. S&P 500 के सभी 11 सेक्टर में बिकवाली. बढ़ती Bond Yield से बाजार पर दबाव - 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.6% के पार, 1 महीने की ऊंचाई पर. नतीजों के दम पर भी बाजार में उतार-चढ़ाव - Salesforce का शेयर पोस्ट मार्केट ट्रेडिंग में 16% टूटा. Europe बाजार 1% तक कमजोर . Dollar Index 105 के पार, 2 हफ्ते की ऊंचाई पर. Crude Oil में 3 दिनों की तेजी पर ब्रेक. Gold में 2 दिनों की बढ़त पर ब्रेक, $20 फिसला. Metals में मिला-जुला प्रदर्शन.
Updated on: May 30, 2024, 09.42 AM IST,