अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden पाए गए कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में रहकर भी करते रहेंगे काम
Joe Biden Covid 19 Positive: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
Joe Biden Covid 19 Positive: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे (Karine Jean-Pierre) ने कहा कि प्रेसीडेंट बाइडेन में कोरोना वायरस के बहुत हल्के लक्षण देखने को मिले हैं और उन्हें इसके लक्षण को कम करने के लिए एंटीवायरल दवा पैक्सलोविड (Paxlovid) देना शुरू कर दिया गया है.
सचिव करीन ने कहा कि इस दौरान प्रेसीडेंड आइसोलेशन में रहते हुए अपने सभी कामों को करना जारी रखेंगे. वह आज सुबह से फोन के जरिए White House के कर्मचारियों के संपर्क में हैं और अपनी सभी बैठकों को फोन या जूम के माध्यम से कर रहे हैं.
पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं बाइडेन
अमेरिका के 79 वर्षीय राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) ने अपना पद ग्रहण करने के कुछ समय पहले फाइजर की कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है. इसके अलावा उन्होंने सितंबर में पहला बूस्टर शॉट और फिर 30 मार्च को एक अतिरिक्त शॉट भी लिया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें