US Flight Outage: अमेरिका में एविएशन इंडस्ट्री में आई तकनीकी खराबी के चलते पूरे देश में विमानों की उड़ानों पर रोक लग गई है. फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन में कंप्यूटर आउटेज के बाद अमेरिका में कई स्थानों पर सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुई हैं. एजेंसी ने एक ट्वीट में बताया कि वह अपने NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) सिस्टम को ठीक करने पर काम कर रहा है. बता दें कि इस NOTAM सिस्टम की सहायता से पायलटों और एयरपोर्ट स्टॉफ को एयरपोर्ट और एयर ऑपरेशंस से जुड़ी जरूरी जानकारी देता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

The FAA एजेंसी ने एक ट्वीट में कहा कि FAA अपने नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम को बहाल करने के लिए काम कर रहा है. हम फाइनल वेरिफिकेशन चेक कर रहे हैं और सिस्टम को अभी पुनः लोड कर रहे हैं. नेशनल एयरस्पेस सिस्टम में ऑपरेशन प्रभावित है. जैसे ही स्थिति ठीक होती है, हम लगातार अपडेट करेंगे.

700 से अधिक विमानों में देरी

FAA ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमानों की ग्राउंडिंग लागू नहीं की है, हालांकि अधिकांश एयरलाइनों ने अपने विमानों को ग्राउंडिंग के लिए चुना है. फ्लाइट ट्रैकिंग कंपनी फ्लाइट अवेयर (FlightAware) के मुताबिक, अमेरिका के भीतर 700 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई और 90 से ज्यादा को रद्द कर दिया गया.

 

कॉपी अपडेट की जा रही है...