Federal Reserve Rate hike: अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्‍याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. दिसंबर 2018 के बाद पहली बार अमेरिका में ब्‍याज दरें बढ़ी हैं. फेडरल रिजर्व 2022 में 6 बार ब्‍याज दरें बढ़ाएगा. फेडरल रिजर्व ने महंगाई दर को काबू में करने के लिए कदमों की शुरुआत कर दी. फिलहाल अमेरिका में महंगाई दर बीते 4 दशक में सबसे ज्‍यादा है. US फेड के फैसले के बाद अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखी गई. डाओ और नैस्डैक करीब 500 अंकों के उछाल के साथ दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूएस फेड ने अमेरिका का जीडीपी अनुमान 4 फीसदी से घटाकर 2.8 फीसदी किया है. बढ़ते महंगाई का असर जीडीपी पर आगे पड़ सकता है. नीति निर्धारण फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की दो दिवसीय बैठक के आखिर में ब्‍याज दरें बढ़ाने की घोषणा की गई. FOMC ने शेष छह बैठकों में से हरेक में ब्‍याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं. 

कमेटी 2023 में तीन और बढ़ोतरी कर सकती है. FOMC ने पिछली बार दिसंबर 2018 में ब्याज दरों में बढ़ाई थी. उसके बाद जुलाई 2019 में उन्हें वापस लाया गया और फिर बाद में कोरोना वायरस महामारी के प्रभावों को कम करने के लिए इसे कम किया गया. 

फेड ने कहा है कि इस साल आर्थिक ग्रोथ घटने का अनुमान है. साथ ही इस साल महंगाई भी बढ़ सकती है. रूस-यूक्रेन उतार-चढ़ाव से आउटलुक पर असर पड़ेगा. फेडरल रिजर्व के मुताबिक इस साल महंगाई दर 4.3 फीसदी तक बढ़ सकती है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें