अमेरिका का वीजा पाने के लिए अभी लगभग सभी आवेदकों को अपनी सोशल मीडिया डिटेल जमा करनी होगी. अमेरिका के नए नियमों के तहत ऐसा करना अनिवार्य हो गया है. यानी आपको वीजा देने से पहले आपकी सोशल मीडिया एक्टिविटीज की जांच की जाएगी और अमेरिका की नजर में सबकुछ ठीक होने पर ही आपको वहां का वीजा दिया जाएगा. अमेरिकी विदेश विभाग के नियमों के मुताबिक आपको अपनी सोशल मीडिया डिटेल के साथ ही पिछले 5 साल के ईमेल एड्रेस और फोन नंबर भी देने होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल जब ये प्रस्ताव आया था, तब अनुमान लगाया गया था कि इससे हर साल 1.47 करोड़ लोग प्रभावित होंगे. कुछ राजनयिक और आधिकारिक वीजा आवेदकों को इन कड़े नियमों से छूट दी जाएगी. काम करने या पढ़ाई करने के लिए अमेरिका जाने वाले लोगों को अपनी जानकारी सौंपनी होगी. 

खबरों के मुताबिक विदेश विभाग ने कहा, 'हम संयुक्त राज्य अमेरिका की वैध यात्रा का समर्थन करते हुए अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपनी स्क्रीनिंग प्रक्रियाओं में सुधार करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.' इससे पहले केवल कुछ खास आवेदकों को ये डेटा सौंपने की आवश्यकता थी, जैसे वे लोग जो आतंकवादी समूहों द्वारा नियंत्रित दुनिया के कुछ हिस्सों से आते थे. 

आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक अब आवेदकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की पूरी सूची सौंपनी होगी और अगर कोई अपने सोशल मीडिया इस्तेमाल के बारे में झूठ बोलेगा तो उसे 'गंभीर आव्रजन परिणाम' भुगतने होंगे.