अमेरिका (America) और चीन (China) में बीच सुधर संबंधों का असर दिखाई देने लगा है. दोनों देश ट्रेड वॉर (Trade War) का खत्म करने पर सहमत हो गए हैं और अब सामानों पर लगाई ज्यादा ड्यूटी (Tariff) को धीरे-धीरे वापस लिया जा रहा है. चीन ने अमेरिका के सामानों पर प्रस्तावित अतिरिक्त शुल्क को टाल दिया है. ये शुल्क आज 15 दिसंबर से लागू होने वाले थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन ने कहा कि अमेरिका के कुछ सामानों के आयात पर प्रस्तावित 10 फीसदी और 5 फीसदी के अतिरिक्त शुल्क को टाला जाएगा. इसके साथ ही अमेरिका निर्मित वाहनों तथा कलपुर्जों पर से भी अतिरिक्त शुल्क नहीं बढ़ाया जाएगा.

अमेरिका और चीन के बीच शुक्रवार को व्यापार सौदे के पहले चरण पर सहमति बनने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी चीन के आयात पर प्रस्तावित अतिरिक्त शुल्क को टालने की घोषणा की थी. अमेरिका का प्रस्तावित अतिरिक्त शुल्क भी 15 दिसंबर से प्रभावी होने वाला था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बता दें कि अमेरिका और चीन, दोनों देशों ने 21 महीने से जारी व्यापार युद्ध (US-China Trade War) को समाप्त करने की दिशा में पहले चरण का समझौता करने की घोषणा की है.