Trade War को खत्म करने के लिए फिर से वार्ता को राजी हुए अमेरिका और चीन
चीन और अमेरिका के बीच 2018 के शुरू से ही व्यापार मोर्चे पर तनाव चल रहा है और एक-दूसरे पर जवाबी आयात शुल्क लगाया था.
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर तनाव को समाप्त करने के लिए चल रही बातचीत वॉशिंगटन में एक बार फिर से शुरू होगी. व्हाइट हाउस ने इसकी घोषणा की है.
व्हाइट हाउस ने कहा है कि बातचीत का उद्देश्य चीन में आवश्यक संचरनात्मक बदलावों को हासिल करना है, जो कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को प्रभावित करते हैं. चीन ने अमेरिका से भारी मात्रा में वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने की प्रतिबद्धता जताई थी, इस पर भी दोनों पक्ष चर्चा करेंगे.
उधर, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने भी इस पहल की पुष्टि करते हुए कहा कि देश के उप प्रधानमंत्री ल्यू हे वॉशिंगटन और बीजिंग के बीच जारी व्यापार युद्ध को समाप्त करने के प्रयास के तहत एक नए दौर की वार्ता के लिए अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच वार्ता गुरुवार और शुक्रवार को होगी. ल्यू अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइथाइजर और वित्त मंत्री स्टीवन मनचिन से मुलाकात करेंगे.
आगामी वार्ता दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय वार्ता का चौथा दौर होगी और अंतिम समझौते के लिए तय की गई डेडलाइन 1 मार्च से एक सप्ताह पहले समाप्त होगी. ट्रंप ने हालांकि, डेडलाइन आगे बढ़ाए जाने की संभावना खारिज नहीं की है.
इससे पहले पिछले हफ्ते चीन की राजधानी बीजिंग में दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने बैठक की थी. हालांकि, वे किसी समझौते तक नहीं पहुंचे थे. अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच प्रमुख मुद्दों पर बातचीत में प्रगति हुई है.
उल्लेखनीय है कि चीन और अमेरिका के बीच 2018 के शुरू से ही व्यापार मोर्चे पर तनाव चल रहा है और एक-दूसरे पर जवाबी आयात शुल्क लगाया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने बातचीत के जरिए समस्याओं का समाधान करने और समझौते तक पहुंचने के लिए एक मार्च तक का समय दिया है, जिसके बाद वह चीन से आने उत्पादों पर शुल्क बढ़ा सकता है.
(एजेंसी से)