Ukraine-Russia War: यूक्रेन का रूस पर हमला, पहली बार दागी ATACMS मिसाइल, पुतिन ने न्यूक्लियर हथियारों के इस्तेमाल को मंजूरी दी
Ukraine-Russia War: यूक्रेन ने रूस पर हमला कर दिया है. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, यूक्रेन ने पहली बार रूस पर ATACMS मिसाइल से हमला किया है.
Ukraine-Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच टेंशन एक बार फिर गहराता हुआ नजर आ रहा है. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, यूक्रेन ने पहली बार रूस पर ATACMS मिसाइल से हमला किया है. यूक्रेन के हमले पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने न्यूक्लियर हथियारों के इस्तेमाल से संबंधित नियमों को मंजूरी दे दी.
यूक्रेन ने दागी रूस पर मिसाइल
यूक्रेन ने सोमवार रात रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में अमेरिका में निर्मित छह एटीएसीएम मिसाइल दागीं. रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि रूसी सेना ने इनमें से पांच मिसाइल को मार गिराया, जबकि एक अन्य मिसाइल को गंभीर नुकसान पहुंचाया.
मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल के टुकड़े एक सैन्य प्रतिष्ठान के परिसर में गिरे. उसने बताया कि मिसाइल का मलबा गिरने से आग लग गई, लेकिन इससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. यह हमला ऐसे समय में किया गया है, जब वाशिंगटन ने रूस को निशाना बनाने के लिए यूक्रेन पर अमेरिका में निर्मित लंबी दूरी की मिसाइल के इस्तेमाल पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है.
रूस ने यूक्रेन के रिहायशी इलाके को तीसरी बार बनाया निशाना
रूस ने पिछले तीन दिन में तीसरी बार यूक्रेन के रिहायशी इलाके पर हवाई हमला किया, जिसमें एक बच्चे सहित 12 लोगों की मौत हो गई. यूक्रेन की बचाव सेवा के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सुमी क्षेत्र में ‘शहीद’ ड्रोन से किए गए हमले में दो बच्चों सहित 11 घायल हो गए. उन्होंने मलबे के नीचे और भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई.
11 की मौत, 84 घायल
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि रूसी ड्रोन ने मंगलवार तड़के लुखीव शहर में एक शैक्षणिक प्रतिष्ठान की डॉर्मेटरी (शयनकक्ष) को निशाना बनाया. इससे पहले, रविवार को रूस ने उत्तर यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में एक रिहायशी इलाके में क्लस्टर हथियारों से लैस बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई थी और 84 अन्य घायल हुए थे.
सोमवार को दक्षिणी बंदरगार शहर ओडेसा में रूस के मिसाइल हमले से एक अपार्टमेंट में आग लग गई, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए और 43 अन्य घायल हो गए. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि लगातार जारी हवाई हमले साबित करते हैं कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की युद्ध खत्म करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
पुतिन ने दी नए न्यूक्लियर हथियारों के नियमों को मंजूरी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को एक रिवाइज्ड न्यूक्लियर नियमों को मंजूर कर लिया है. जिसमें कहा गया है कि न्यूक्लियर पावर से लैस किसी भी देश द्वारा रूस पर हमला उनके देश पर संयुक्त हमला माना जाएगा. ये नए नियमें 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन में सेना भेजने के 1000वें दिन आया है.
बता दें कि इसके पहले अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने यूक्रेन को रूस के अंदर लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. ये मिसाइलें यूक्रेन को अमेरिका ने ही सप्लाई की थी.
न्यूक्लियर वॉर का खतरा
इस नए नियमों के आ जाने से रूस पर कोई भी बड़ा हवाई हमला न्यूक्लियर वॉर को ट्रिगर कर सकता है. पश्चिमी देशों को पीछे हटने के लिए मजबूर करने के लिए रूस द्वारा न्यूक्लियर हमलों की धमकी पुतिन की तत्परता को दर्शाता है.