UK High Commission Advisory over London Violence: ब्रिटेन के साउथपोर्ट में एक सप्ताह पहले चाकू के हमले में हुई 3 बच्चियों की मौत के बाद शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. अलग-अलग शहरों में आगजनी और बवाल की खबरों के बीच पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. इन सबके बीच लंदन में भारतीय उच्चायोग ने यूनाइटेड किंगडम जाने वाले सैलानियों के लिए कुछ एडवायजरी जारी की है. 

भारतीयों के लिए जारी हुई एडवायजरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंदन में भारतीय उच्चायोग ने यूनाइटेड किंगडम में आने वाले सैलानियों के लिए एक एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि 

भारतीय सैलानियों को यूनाइटेड किंगडम के कुछ हिस्सों में हाल की गड़बड़ी के बारे में पता होगा. लंदन में भारतीय उच्चायोग स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है. भारत के पर्यटकों को यूके में यात्रा करते समय सतर्क रहने और उचित सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी स्थानीय समाचारों और सलाह का पालन करने और उन क्षेत्रों से बचने की सलाह दी जाती है जहां विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

इमरजेंसी में कहां मिलेगी मदद

एडवायजरी में कहा गया कि किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में, नीचे दिए गए विवरण के अनुसार भारतीय उच्चायोग से संपर्क किया जा सकता है.

भारतीय उच्चायोग, लंदन:

पता: इंडिया हाउस, एल्डविच, लंदन WC2B 4NA

फ़ोन: +44 (0) 20 7836 9147

ईमेल: inf.london@mea.gov.in

लंदन में क्यों फैली हिंसा

दरअसल, उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के साउथपोर्ट में तीन स्कूली छात्राओं की चाकू गोदकर हत्या किये जाने के बाद लंदन की सड़कों पर कई दिनों तक हिंसक प्रदर्शन हुए. जिसके बाद रविवार को रॉदरहैम, मिडल्सब्रो, बोल्टन और ब्रिटेन के अन्य हिस्सों से पुलिस अधिकारियों ने सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया था. इंटरनेट पर अफवाह फैली कि छात्राओं की हत्या करने वाला संदिग्ध व्यक्ति एक प्रवासी है जो कि अवैध रूप से देश में दाखिल हुआ है. इसके बाद प्रवासी विरोधी भीड़ ने मस्जिदों और उन होटल को निशाना बनाया जहां शरणार्थी ठहरे हुए थे. 

पीएम स्टॉर्मर ने दंगाईयों को चेताया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने सोमवार को '10 डाउनिंग स्ट्रीट' में वरिष्ठ मंत्रियों और पुलिस प्रमुखों की एक आपात बैठक बुलाई है. यह बैठक देश के कई शहरों में सप्ताहांत में हुई हिंसा के मद्देनजर बुलाई गई है. 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटेन के प्रधानमत्री का आधिकारिक आवास और कार्यालय है. इस हिंसा को प्रधानमंत्री ने ‘‘धुर दक्षिणपंथियों की गुंडागर्दी’’ करार दिया और कहा कि उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.