UK firm Broccoli job: सोचिए अगर आपको खेत से सब्जी तोड़ने के अगर लाखों रुपये मिले तो? जी हां. यूके की एक कंपनी आपको सिर्फ खेत से ब्रोकली (Broccoli) तोड़ने के लिए लाखों रुपये देने के लिए तैयार. घंटों के हिसाब से होने वाले इस काम के लिए आप साल के 63 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड की फॉर्मिंग कंपनी T H Clements and Son Ltd ने सोशल मीडिया पोस्ट कर खेत से ब्रोकली (Broccoli) तोड़ने के लिए आवेदन मांगे हैं. कंपनी ने कहा कि हम अपनी ब्रोकली की कटाई के लिए फील्ड ऑपरेटिव की तलाश कर रहे हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

ब्रोकली तोड़ने के 63 लाख रुपये

कंपनी ने अपने पोस्ट में इसके लिए आकर्षक सैलरी देने की बात भी कही. कंपनी ने कहा कि अच्छा काम करने वाले लोगों को प्रति घंटे 30 पाउंड तक कमा सकते हैं. इसके साथ ही यह पूरे साल चलने वाला काम है. इस हिसाब से यदि आप दिन के आठ घंटे काम करते हैं, तो आप 240 पाउंट और हफ्ते के 40 घंटे काम करने पर 1200 पाउंड तक कमा सकते हैं. यदि एक श्रमिक इस हिसाब से पूरे साल काम करता है, उसे साल के 62,400 पाउंड (करीब 63 लाख रुपये) बतौर मेहनताना मिलेंगे. 

 

कौन कर सकता है जॉब

शारीरिक रूप से फिट कोई भी व्यक्ति इस काम को कर सकता है. इस काम में कंपनी आपको करीब 3000 रुपये प्रति घंटे की सैलरी ऑफर कर रही है, लेकिन अगर आपको पैसों की जरूरत है, तो आप अधिक घंटों तक काम कर सकते हैं. 

श्रमिकों की कमी से जूझ रहा है यूके

इस समय यूके फूड सेक्टर में काम करने वाले श्रमिकों की भारी कमी से जूझ रहा है. इसका एक बड़ा कारण कोरोना महामारी और ब्रेक्जिट भी है. यूके में कंपनियों में श्रमिकों की इस कमी को दूर करने के लिए सैलरी में 75 फीसदी तक का इजाफा कर रही हैं.