संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जल्द ही पाकिस्तान को उसके वित्तीय संकट से उबारने में मदद के लिए तीन अरब अमेरिकी डॉलर की राशि देगा. इससे पाकिस्तान को अपनी मौद्रिक एवं वित्तीय नीतियों के लिए सहायता मिलेगी. सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को इस संबंध में खबरें दी हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूएई की यह घोषणा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तान ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से अपने संकट से उबरने के लिए आठ अरब डॉलर की मदद मांगी थी जिसे लेकर बातचीत चल रही है. हालांकि दोनों पक्षों के बीच इस संबंध में हाल में हुई बैठक बेनतीजा रही. 

वैम संवाद एजेंसी के मुताबिक आने वाले दिनों में सरकार के स्वामित्व वाले अबूधाबी विकास कोष (एडीएफडी) से स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के खाते में 11 अरब दिरहम यानी तीन अरब अमेरिकी डॉलर की राशि भेजी जा सकती है. इसके अलावा सऊदी अरब ने भी पाकिस्तान को तीन अरब अमेरिकी डॉलर की मदद करने की घोषणा की है.

पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार आर्थिक संकट का मुकाबला करने के लिए जूझ रही थी. इमरान खान इस सिलसिले में मदद मांगने के लिए यूएई गए थे. आईएमएफ से राहत मिलने में देरी के बीच यूएई से मिले ये मदद पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी राहत साबित होगी.