Turkiye Syria Earthquake: तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 21 हजार से ज्यादा हो गई है. कई घर और बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स मलबे में तब्दील हो गई है. मुश्किल की इस घड़ी में भारत ने NDRF की टीम को राहत और बचाव कार्य के लिए तुर्किए और सीरिया भेजा है. इसे ऑपरेशन दोस्ती का नाम दिया गया है. अब गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भूकंपग्रस्त इलाके में NDRF के जवान एक छह साल की बच्ची को बचा रहे हैं.       

गृहमंत्री ने शेयर किया वीडियो

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर हैंडल में वीडियो शेयर कर लिखा, 'NDRF पर गर्व है. तुर्किए में बचाव कार्य के दौरान टीम IND-11 ने गाजियांटेप शहर में छह साल की बच्ची बेरेन (Beren) की जान बचाई. पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम NDRF को दुनिया की अग्रणी आपदा प्रतिक्रिया बल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. इसके साथ गृहमंत्री ने ऑपरेशन दोस्ती हैशटैग का इस्तेमाल किया. वीडियो में एनडीआरएफ के जवान कंबल में लपेटकर बच्ची को ले जा रहे हैं. इस दौरान स्थानीय लोग भी उनकी मदद कर रहे हैं. 

महिला ने किया महिला जवान को किस

इंडियन आर्मी के ADG-PI ने सोशल मीडिया पर तुर्किए बचाव कार्य की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में तुर्किए की एक महिला भारतीय आर्मी की एक महिला जवान के गाल पर किस कर रही है. इसके साथ ADG-PI ने कैप्शन में लिखा, 'हम परवाह करते हैं.'सोशल मीडिया पर इस फोटो पर कई कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मानवता दुनिया का सबसे बड़ा धर्म और सच है. ये भारतीय संस्कृति के मूल में है.'वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये केवल जंग लड़ने के लिए नहीं हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर अपने लोगों और जिस भी देश को जरूरत है उन्हें बचाने के लिए हैं.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर ने ट्वीट कर फोटो शेयर की थी, जिसमें इंडियन आर्मी भूकंप ग्रस्त इलाके में अस्पताल बना रही है और घायलों का इलाज कर रही है. आपको बता दें कि  भारत की तरफ से अभी तक छह विमान भूकंप के राहत और बचाव कार्यों के लिए आवश्यक सामान लेकर तुर्किए पहुंच चुके हैं. तुर्किए और सीरिया में सोमवार को एक के बाद एक तीन भूकंप आए थे. सबसे तीव्र भूकंप 7.8 था.