Turkey Syria Earthquake Death Toll: सोमवार, 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए 7.8 की तीव्रता वाले भयानक भूकंप में मरने वालों की संख्या में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रविवार, 12 फरवरी को तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या 29 हजार के पार पहुंच गई. जहां एक तरफ तुर्की में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा रविवार को 24 हजार को भी पार कर चुका है तो दूसरी तरफ सीरिया में भूकंप की वजह से 4500 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र (राहत) के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि तुर्की और सीरिया में आए भूंकप से मरने वालों का आंकड़ा मौजूदा आंकड़ों से दोगुना या उससे भी ऊपर पहुंच सकता है.

तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या हुई 24,617

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुर्की के उप-राष्ट्रपति Fuat Oktay ने बताया कि दक्षिण पूर्व तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 24,617 तक पहुंच गई है. तुर्की के डिसास्टर और इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (AFAD) ने बताया कि इस आपदा में 80,278 लोग घायल हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ, सीरिया में भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या 4500 के आंकड़े को पार कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की और सीरिया में भूकंप से हुए नुकसान के कारण लाखों लोग बेघर हो गए हैं. इतना ही नहीं, प्रभावित इलाकों में लोग खाने-पीने की चीजों की भी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं.

जर्मनी ने तुर्की और सीरिया के भूकंप पीड़ितों के लिए किया बड़ा ऐलान

बुरे वक्त से गुजर रहे तुर्की और सीरिया में दुनिया के कई देश अपने-अपने स्तर पर मदद पहुंचा रहे हैं. इसी बीच जर्मनी ने भूकंप पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान किया है. जर्मनी ने कहा है कि तुर्की और सीरिया में भूकंप से प्रभावित हुए लोग जर्मनी में रह रहे रिश्तेदारों के यहां अस्थाई रूप से रह सकते हैं. इसके अलावा चीन ने शंघाई शहर से तुर्की के लिए 53 टन टेन्ट भेजे हैं. ये टेन्ट इस्तांबुल आएंगे और पीड़ितों की मदद के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे. इससे पहले चीन ने तुर्की के लिए 40 हजार कंबल भी भेजे थे.