Turkey Earthquake: 24 घंटे के भीतर चौथा बड़ा झटका, भूकंप से फिर कांपा तुर्की, अब तक 4000 लोगों की मौत
Turkey Earthquake: तुर्की में बीच मंगलवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है. तुर्की में सोमवार तड़के भूकंप के करीब 20 झटके महसूस किए गए थे.
Turkey Earthquake: तुर्की में बीच मंगलवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है. तुर्की में सोमवार तड़के भूकंप के करीब 20 झटके महसूस किए गए थे. इनमें से सबसे तगड़ा झटका 7.8 तीव्रता का था. इसके बाद तुर्की में तबाही जैसा मंजर हो गया. तुर्की में विनाशकारी भूकंप के बाद भारत समेत कई देश उसकी मदद के लिए आगे आए हैं. भारत की ओर से एनडीआरएफ की टीमें भेज दी गई हैं.
तुर्की में भूकंप से बड़ी तबाही
सोमवार (6 फरवरी) तड़के आए भूकंप के कई झटकों से तुर्की के लोग दहल गए. तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालो की संख्या 4300 के पार पहुंच गई है. बेघर हुए लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दाेगन ने भूकंप के मद्देनजर इमरजेंसी बैठक की, जिसमें भूकंप पीड़ितों के लिए हर संभव मदद की बात कही गई है.
भारत ने की मदद की घोषणा
तुर्की और सीरिया में भूकंप के तेज झटकों से जान-माल की भारी हानि हुई है. भारत ने न सिर्फ इस पर गहरी संवेदना जाहिर की है, बल्कि उनके मदद की घोषणा भी की है. इसी के मद्देनजर ट्रेंड डॉग स्क्वॉड के साथ एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से तुर्की भेजा गया है. ये टीम राहत बचाव के जरूरी उपकरणों से लैस है. भूकंप प्रभावित इलाकों में खोजी कार्यों के लिए डॉग स्क्वॉड भी मौजूद है.
NDRF की आठवीं बटालियन तुर्की के लिए रवाना
गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं एनडीआरएफ बटालियन तुर्की में आए भूकंप के चलते हुई तबाही में बचाव और राहत कार्य के लिए हिंडन एयरपोर्ट से रवाना हो गई. रवाना हुई एनडीआरएफ की टीम में कुल 51 सदस्य हैं. टीम तुर्की के लिए आज सुबह लगभग तीन बजे भारतीय वायु सेना के विमान से रवाना हो गई. ये टीम तुर्की में राहत और बचाव में मदद करेगी.
तुर्की में कब-कब आया विनाशकारी भूकंप
- तुर्की में सबसे विनाशकारी भूकंप 27 दिसंबर, 1939 को दर्ज किया गया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.2 मापी गई थी. जिसमें 30,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.
- नवंबर 1976 में, पूर्वी तुर्की के Caldiran में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था, इसमें करीब 4,000 लोगों की जान चली गई थी.
- तुर्की में साल 1999 में देश के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल (Istanbul) के आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के दो तेज झटके आए थे. इस दौरान भी भारी तबाही हुई थी. सैकड़ों इमारतें धराशायी हो गई थी. इस दौरान करीब 17,000 की संख्या में लोग मारे गए थे.
- तुर्की में अक्टूबर 2011 में भी भूकंप से बड़ी तबाही हुई थी. पूर्वी तुर्की में भूकंप के तेज झटके आए थे. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2 मापी गई थी. इस दौरान भूकंप में कम से कम 138 लोगों की जान चली गई थी, जबकि साढ़े तीन सौ से अधिक लोग घायल हुए थे.
- तुर्की में साल 2010 में भी विनाशकारी भूकंप आया था. हालांकि इस दौरान तीव्रता थोड़ी कम थी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई थी. पूर्वी तुर्की में आए इस भूकंप में 50 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. सैकड़ों घर तबाह हो गए थे. कई गांवों के लोग बेघर हो गए थे.
- अक्टूबर 2020 में तुर्की के तट के पास एजियन सागर में एक यूनानी द्वीप समोस के निकट 7 तीव्रता के भूकंप आया था. इस भूकंप में कम से कम 24 लोगों की मौत हुई थी.
- इससे पहले जनवरी 2020 में पूर्वी तुर्की में 6.7 तीव्रता के भूकंप में 20 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.