डोनाल्ड ट्रंप ने पिता के पैसों से अमीर बनने की खबर को बताया 'उबाऊ'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रमुख अखबार की उन खबरों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि वह अपने अभिभावकों से मिले 40 करोड़ डॉलर और कुछ टैक्स संबंधी तिकड़मों की वजह से आज इस मुकाम पर हैं.
न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रमुख अखबार की उन खबरों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि वह अपने अभिभावकों से मिले 40 करोड़ डॉलर और कुछ टैक्स संबंधी तिकड़मों की वजह से आज इस मुकाम पर हैं. ट्रंप ने कहा है कि अखबार ने एक उबाऊ और पुरानी कहानी को 'चर्चित खबर' के रूप में फिर से परोसा है.
डोनाल्ड ट्रंप कई बार कहते रहे हैं कि उन्होंने अरबों डॉलर का साम्राज्य अपने दम पर खड़ा किया है. इसके लिए उन्होंने अपने पिता से 10 लाख डॉलर का कर्ज लिया था. ट्रंप के पिता न्यूयॉर्क के एक बड़े बिल्डर थे. समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि आज की कीमतों से तुलना की जाए तो ट्रंप को वास्तव में 41.3 करोड़ डॉलर मिले थे. टैक्स बचाने के लिए उन्हें टुकड़ों टुकड़ों में यह राशि दी गई थी. अखबार ने कहा है कि उसने इसके लिए एक लाख से अधिक दस्तावेजों की जांच की है. इनमें कई गोपनीय दस्तावेज और वित्तीय रिकॉर्ड भी है.
इसके जवाब में ट्रंप ने ट़्वीट किया, 'उन्होंने अब के समय के हिसाब से काफी उबाऊ खबर की है. इसका मतलब है कि उनकी मेरे बारे में 97 प्रतिशत खबरें बेकार होती हैं.' इस बीच फोर्ब्स पत्रिका ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है कि ट्रंप की कुल संपत्ति 3.1 अरब डॉलर है जो पिछले साल के समान है. हालांकि, 2015 की तुलना में यह कम हुई है. फोर्ब्स ने ट्रंप को दुनिया के अमीरों की सूची में 259वें स्थान पर रखा है. ट्रंप जिस साल राष्ट्रपति चुने गए थे, वह इस सूची में 48वें स्थान पर थे.