Donald Trump ने बोइंग 737 मैक्स 8 विमान को लेकर ये कह दिया, विवाद में है एयरक्राफ्ट
Trump: विमान का यह मॉडल हाल में दो भीषण दुर्घटनाओं का शिकार हुआ. पहली दुर्घटना इंडोनेशिया में पिछले अक्टूबर को हुई जिसमें 189 लोग मारे गए थे. उसके बाद 10 मार्च को इथियोपिया में दुर्घटना हुई जिसमें 157 लोग मारे गए थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो - रॉयटर्स)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो - रॉयटर्स)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बोइंग 737 मैक्स विमान को फटकार लगाते हुए सोमवार को कहा कि इसमें नई विशेषताओं के साथ सुधार लाना चाहिए और नया नाम दिया जाना चाहिए. विमान का यह मॉडल हाल में दो भीषण दुर्घटनाओं का शिकार हुआ. पहली दुर्घटना इंडोनेशिया में पिछले अक्टूबर को हुई जिसमें 189 लोग मारे गए थे. उसके बाद 10 मार्च को इथियोपिया में दुर्घटना हुई जिसमें 157 लोग मारे गए थे.
ट्रंप ने सुबह ट्विटर पर लिखा है, ‘‘मैं ब्रांडिंग के बारे में क्या जानता हूं. संभवत: कुछ भी नहीं (लेकिन मैं राष्ट्रपति बन गया), पर अगर मैं बोइंग होता, मैं बोइंग 737 मैक्स की समस्याओं को दुरूस्त करता और कुछ अतिरिक्त विशेषताएं जोड़ता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी अन्य उत्पाद इतनी बुरी तरह प्रभावित नहीं हुआ है....(जितना यह विमान).’’
जी बिजनेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
गौरतलब है कि इथियोपिया में इसी मार्क के एक विमान की दुर्घटना के दो दिन बाद ट्रंप ने ट्वीट किया था कि जेट विमान, ‘ उड़ाने वाले के लिए बहुत जटिल बना दिए गए हैं.’ उन्होंने यह भी कहा था कि विमान में पायल की जरूरत नहीं है, उसकी जगह अब एमआईटी के कंप्यूटर वैज्ञानिक होने चाहिए. उन्होंने कहा था कि अक्स ऐसा कई चीजों में होने लगा है कि उन्नत बनाने के नाम पर उनमें अनावश्यक चीजें जोड़ दी जाती है जबकि पुरानी और सरल चीज बेहतर होती है.
08:02 PM IST