ट्रेड वार: अमेरिका ने सुपरकंप्यूटिंग क्षेत्र के 5 चीनी समूहों को काली सूची में डाला
अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए सुपर कंप्यूटिंग क्षेत्र में काम करने वाले 5 चीनी कंपनी समूहों को काली सूची में डाल दिया. अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया. अमेरिका के वाणिज्य विभाग के इस कदम से अगले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के बीच होने वाली बातचीत को मुश्किल खड़ी हो सकती है. अमेरिका और चीन दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं व्यापार संबंधी विवादों से गुजर रही हैं. विवाद को सुलझाने के लिये ही दोनों देशों के प्रमुखों की बैठक हो रही है.
ट्रे़ड वार के चलते अमेरिका और चीन एक दूसरे पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं (फोटो- Pixabay).
ट्रे़ड वार के चलते अमेरिका और चीन एक दूसरे पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं (फोटो- Pixabay).