TRADE वार से बढ़ सकता है भारत का एक्सपोर्ट, इन प्रोडक्ट की बढ़ सकती है मांग
अमेरिका और चीन के जारी ट्रेड वार (Trade War) का फायदा भारत को मिलेगा. विशेषज्ञों का दावा है कि व्यापार युद्ध से भारत के लिए दोनों देशों में निर्यात अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी.
चीन ने अमेरिका से आटोमोटिव और सोयाबीन सहित कृषि उत्पादों को निशाने पर लिया है. (Reuters)
चीन ने अमेरिका से आटोमोटिव और सोयाबीन सहित कृषि उत्पादों को निशाने पर लिया है. (Reuters)
अमेरिका और चीन के जारी ट्रेड वार (Trade War) का फायदा भारत को मिलेगा. विशेषज्ञों का दावा है कि व्यापार युद्ध से भारत के लिए दोनों देशों में निर्यात अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी. भारत दोनों देशों में परिधान, कृषि, वाहन और मशीनरी के क्षेत्र में निर्यात अवसर हासिल कर सकता है. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) में प्रोफेसर राकेश मोहन जोशी ने कहा कि अमेरिका मुख्य रूप से चीन से खासतौर से मशीनरी और इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र में मध्यवर्ती उपकरणों पर निशाना साध रहा है जबकि चीन ने अमेरिका से आटोमोटिव और सोयाबीन सहित कृषि उत्पादों को निशाने पर लिया है.
जोशी ने कहा कि इन क्षेत्रों में भारत के लिए व्यापक संभावनाएं हैं. भारत के लिये परिधानों और सिले सिलाये कपड़ों के क्षेत्र में मजबूत अवसर पैदा हो रहे हैं. क्योंकि चीन के बाद दुनिया में भारत ही ऐसा देश है जहां वैश्विक ग्राहकों को इतने बड़े पैमाने पर आपूर्ति की श्रंखला उपलब्ध हो सकती है.
उन्होंने कहा कि भारत को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिये. भारत को विशेषतौर पर सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना निर्यात बढ़ाना चाहिये. भारतीय निर्यातकों के संगठन फियो ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये हैं. फियो के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने कहा कि 2018 में अमेरिका को होने वाले भारत के निर्यात में 11.2 प्रतिशत वृद्धि हुई जबकि चीन को हुये निर्यात में इस दौरान 31.4 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई.
TRENDING NOW
उन्होंने कहा कि आज चीन पहले से कहीं अधिक भारतीय उत्पादों के लिये अपनी बाजार पहुंच बढ़ा रहा है. भारत से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के लिये बाजार पहुंच बेहतर हुई है. चीन अपने नागरिकों को यह साबित करना चाहेगा कि अमेरिका के साथ उसके व्यापार युद्ध का देश पर कोई असर नहीं हुआ है.
फियो के महानिदेशक अजय सहाय ने भी कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव भारत के लिये ‘भगवान से भेजे गये अवसर’ के समान है. भारत के लिये चीन में काम कर रही कंपनियों से निवेश पाने का बेहतर अवसर साबित हो सकता है. अमेरिकी बाजार को ध्यान में रखते हुये जिन कंपनियों ने वहां निवेश किया है वह वहां से अन्यत्र जाना चाहेंगी और भारत इसके लिये बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
लुधियाना स्थित निर्यातक और फियो के पूर्व अध्यक्ष एस सी रल्हन ने भी इस स्थिति को भारत के लिये फायदेमंद बताया. उनहोंने कहा कि दोनों देशों में इंजीनियरिंग और मशीनरी क्षेत्र में निर्यात के व्यापक अवसर उपलब्ध होंगे और हमें इस स्थिति का फायदा उठाना चाहिये.
08:45 PM IST