भारत की वित्‍त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं में 34वें नंबर पर हैं. उन्‍हें प्रतिष्ठित पत्रिका Forbes ने यह पोजिशन दी है. इस लिस्‍ट में दुनिया की उन शक्तिशाली महिलाओं को शामिल किया गया है, जो कॉरपोरेट, पॉलिटिक्‍स बैकग्राउंड से आती हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोचक बात यह है कि लिस्‍ट में निर्मला सीतारमण अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप और क्‍वीन एलिजाबेथ II से भी आगे हैं. Queen Elizabeth II और Ivanka Trump को 40वीं और 42वीं पोजिशन मिली है. 

इस लिस्ट में रोशनी नादर मल्होत्रा 54वें पायदान और किरण मजूमदार शॉ 65वें पायदान पर हैं. निर्मला सीतारमण देश के पहली महिला वित्त मंत्री हैं. लिस्‍ट में जर्मन चांसलर एंजेला मर्कल (Angela Markel) को टॉप पर हैं. वह पिछले 9 साल से नंबर वन हैं.

दूसरे नंबर पर यूरोपियन सेंट्रल बैंक की प्रेसिडेंट क्रिस्टिन लेगार्ड (Christine Lagarde) हैं. अमेरिकी सांसद और स्पीकर नैंसी पलोसी (Nancy Pelosi) तीसरे नंबर और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 29वें पायदान पर हैं.

इनके अलावा मिलिंडा गेट्स (Melinda Gates) छठे पायदान, IBM की CEO गिनी रोमेटी (Ginni Rometty) नौवें, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एंड्रेन 38वें, सिंगर रिहाना 61वें, बियोंस 66वें, टेलर स्विफ्ट 71वें, टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स 81वें और क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेट थनबर्ग 100वें पायदान पर हैं.