पहले से ही आर्थिक मंदी की मार झेल रहे पाकिस्तान (Pakistan) में खाने-पीने की चीजों के दामों में आग लगी हुई है. कभी दूध तो कभी प्याज की आसमान छूती कीमतों ने आम आदमी की भोजन की थाली का जायका बिगाड़ दिया है. अब पाकिस्तान में टमाटर के दामों (Tomato prices) में आग लगी हुई है. यहां टमाटर (Tomato) 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है. टमाटर की बेतहाशा कीमतों को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने ईरान (Iran) से टमाटर इंपोर्ट (tomato import) करने का फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तानी सरकार ने टमाटर के दाम (Tomato price) 180 रुपये/किलो तय किए हुए हैं, लेकिन यहां टमाटर 300 रुपये किलो बिक रहा है.

पाकिस्तान (Pakistan) में खाने-पीने के सामानों की कीमतों में तेजी भारत के उस फैसले के बाद से आई है जब भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को अपना सामान निर्यात करना बंद कर दिया है.

पाकिस्ताने प्रमुख समाचार पत्र डॉन (Dawn) ने टमाटर की कीमतों में आई तेजी पर बड़ी स्टोरी की है. पाकिस्तान के सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक, टमाटर का औसत अधिकतम राष्ट्रीय मूल्य 180 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि देश के कई हिस्सों में यह 300 रुपये प्रति किलो की ऊंची दर पर बिक रहा है.

 

देखें Zee Business LIVE TV

डॉन अखबार लिखता है कि टमाटर (Tomato) की कीमतों पर काबू पाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने ईरान से टमाटर का आयात करने का फैसला किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत के साथ व्यापार रोके जाने के कारण भी घरेलू बाजार में सब्जियों की कीमतों में वृद्धि हुई है. भारत से वाघा सीमा (Wagah border) के जरिये होने वाले आयात में कमी के कारण भी टमाटर की सप्लाई में कमी आई है.