Tech Layoffs: दुनियाभर में 17,400 टेक प्रोफेशनल्स को कंपनियों ने फरवरी में कहा गुडबाय, छंटनी करने वाली कंपनियों में रहीं ये दिग्गज
Tech Layoffs: साल 2022 में, 1,000 से ज्यादा कंपनियों ने 1,54,336 कर्मचारियों की छंटनी की थी. अब तक ढाई लाख से ज्यादा टेक कर्मचारियों की नौकरी जा चुकी है.
Tech Layoffs: टेक इंडस्ट्री में 17,400 से ज्यादा कर्मचारियों ने दुनियाभर में फरवरी के महीने में नौकरी खो दी है. भारत में भी कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है. साल 2023 में अब तक, दुनिया भर में लगभग 340 कंपनियों ने 1.10 लाख से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, इस महीने छंटनी शुरू करने वाली प्रमुख कंपनियों में याहू, बायजू, गो डैडी, गिटहब, ईबे, ऑटो डेस्क, ओएलक्स ग्रुप और दूसरी कंपनियां शामिल हैं.
जनवरी में औसतन हर रोज 3,300 से ज्यादा की नौकरियां गईं
लेऑफ डॉट एफवाईआई की वेबसाइट के हवाले से आईएनएस की खबर के मुताबिक. जनवरी में 1 लाख के करीब लोगों ने वैश्विक स्तर पर जनवरी के महीने में नौकरी खो दी. अकेले जनवरी में दुनिया भर में 288 से ज्यादा कंपनियों द्वारा औसतन हर रोज 3,300 से ज्यादा तकनीकी कर्मचारियों को नौकरी (Tech Layoffs) से हाथ धोना पड़ा. मंदी की आशंकाओं के बीच आने वाले दिनों में नौकरियों (Tech Layoffs news) में और कटौती की संभावना है.
2022 में 1,54,336 कर्मचारियों की छंटनी
पिछले साल नवंबर(Tech Layoffs 2022) में 11,000 कर्मचारियों को निकालने के बाद, मेटा (पूर्व में फेसबुक (NASDAQ:META)) कथित तौर पर अपने कर्मचारियों की संख्या को और कम करने की योजना बना रहा है. एविएशन कंपनी बोइंग इस साल फाइनेंस और एचआर वर्टिकल में 2,000 नौकरियों की कमी कर रही है और कंपनी इनमें से एक तिहाई जॉब टाटा कंसल्टिंग सर्विसेज (टीसीएस) को बेंगलुरु में आउटसोर्स करती है. साल 2022 में, 1,000 से ज्यादा कंपनियों ने 1,54,336 कर्मचारियों की छंटनी की थी. अब तक ढाई लाख से ज्यादा टेक कर्मचारियों की नौकरी जा चुकी है.
हाल के दिनों में भारत में भी कई कंपनियों की तरफ से छंटनी की खबरें आती रहीं. स्विगी ने भी अपने कई कर्मचारियों को गुडबाय कह दिया. बीते कुछ दिनों में ओला ने भी कुछ कर्मचारियों की छंटनी करनी शुरू की.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें