HCL Layoff 2022: कंपनी ने 350 कर्मचारियों को निकाला, माइक्रोसॉफ्ट के नए प्रोजेक्ट पर कर रहे थे काम
HCL Technologies Layoff: वैश्विक मंदी के बीच दिग्गज टेक कंपनी एचसीएल ने भी 300 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया है. यहां जानें इन्हें निकालने के पीछे की वजह क्या है.
![HCL Layoff 2022: कंपनी ने 350 कर्मचारियों को निकाला, माइक्रोसॉफ्ट के नए प्रोजेक्ट पर कर रहे थे काम](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2022/09/14/101366-hcl.jpg)
HCL Technologies Layoff: वैश्विक मंदी के बीच दिग्गज टेक कंपनियां अपने यहां छटाई कर रही है. गूगल, अलीबाबा और ओरेकल समेत कई कंपनियों ने हाल ही में अपने कर्मचारियों की छंटनी की थी. इसी सिलसिले में भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर HCL टेक्नोलॉजी ने वैश्विक स्तर पर अपने 300 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला है. ये कर्मचारी माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. बता दें कि एचसीएल टेक्नोलॉजीस ने 350 कर्मचारियों को एक साथ निकाला है, जिसमें से कुछ कर्मचारी भारत से हैं.
इन देशों में काम कर रहे हैं ये कर्मचारी
बता दें कि जिन कर्मचारियों को निकाला गया है वो ग्वाटेमाला, फिलीपींस और भारत सहित अलग-अलग देशों में काम करते थे. इन कर्मचारियों का अपनी कंपनी में आखिरी दिन 30 सितंबर को होगा और उन्हें सेवरेंस पे की पेशकश की जाएगी. बता दें कि सेवरेंस पे कर्मचारियों को निकालते वक्त दिया जाने वाला पेमेंट होता है.
Amid tough global market conditions, tech giant #HCL Technologies (@hcltech) has reportedly laid off 350 employees globally, including in India, Guatemala and the Philippines, who were working on a #Microsoft news project, media reports said.@Microsoft pic.twitter.com/qv2PhdfagY
— IANS (@ians_india) September 13, 2022
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![Shark Tank India-4: मां-बेटी ने खड़ा किया केक का बिजनेस, ना मैदा है ना शुगर, जज हुए इतने खुश दे दिए ₹1 करोड़ Shark Tank India-4: मां-बेटी ने खड़ा किया केक का बिजनेस, ना मैदा है ना शुगर, जज हुए इतने खुश दे दिए ₹1 करोड़](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211555-paleoo-bakes.jpg)
Shark Tank India-4: मां-बेटी ने खड़ा किया केक का बिजनेस, ना मैदा है ना शुगर, जज हुए इतने खुश दे दिए ₹1 करोड़
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
बता दें कि कर्मचारियों को पिछले दिनों हुई एक टाउनहॉल मीटिंग में इसके बारे में जानकारी दी गई थी. अमेरिका में जुलाई तक 32000 से ज्यादा टेक वर्कर्स को निकाल दिया गया है. इसमें बिग
टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और मेटा (पूर्व में फेसबुक) शामिल हैं.
भारत में लोगों ने खोई नौकरी
महामारी की शुरुआत से ही भारत में 25000 से ज्यादा स्टार्टअप कर्मचारियों ने अपनी नौकरी खो दी है और इस साल 12000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया गया है. अगस्त महीने में गूगल ने भी कर्मचारियों को निकालने की धमकी दी थी.
02:12 PM IST