Apple के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स का यह कंप्यूटर होने जा रहा है नीलाम, करोड़ों की कीमत वाली मशीन क्यों है खास
Steve Jobs Macintosh SE Auction: एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स द्वारा इस्तेमाल किया गया एक कंप्यूटर Macintosh SE नीलाम होने जा रहा है.
Steve Jobs Macintosh SE Auction: टेक दिग्गज कंपनी Apple के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स द्वारा इस्तेमाल किया गया एक Macintosh SE नीलाम होने जा रहा है. आगामी टेक्नोलॉजी ऑक्शन में यह मुख्य आकर्षण होने वाला है, जिसके करीब $300,000 (2,47,16,370 रुपये) में नीलाम होने की उम्मीद है. एप्पल इनसाइडर कि रिपोर्ट के मुताबिक, बोनहम्स अपने स्पेस हिस्ट्री, साइंस और टेक्नोलॉजी की नीलामी में उल्लेखनीय घटनाओं, कंपनियों और व्यक्तियों से जुड़े डॉक्यूमेंट्स और फिजिकल वस्तुओं की विस्तृत रेंज प्रस्तुत करता है. इन नीलामी में ऐप्पल और स्टीव जॉब्स से जुड़े कई सारे वस्तु शामिल हैं.
क्यों खास है Macintosh SE कंप्यूटर
Macintosh SE कंप्यूटर का उपयोग स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) ने Apple से निकलने के बाद NeXT में किया था. रिपोर्ट में बताया मूल रूप से 1987 के अंत से 1988 की शुरुआत में जॉब्स के सहायक द्वारा उपयोग के लिए स्थापित किया गया था. बताया गया है कि इस मशीन के अंदर की हार्ड ड्राइव में टास्क लिस्ट, वर्किंग शेड्यूल, ट्रैवल, रिक्रूटिंग वर्क और किंग चार्ल्स III के साथ छूटी हुई बैठक सहित उनके कार्यक्रम से संबंधित डेटा है.
जॉब्स की बेटी ने भी किया था इस्तेमाल
जॉब्स के आफिस के लिस्ट से पता चलता है कि इसे NeXT ऑफिस से पालो ऑल्टो से रेडवुड सिटी में स्थानांतरित कर दिया गया था और यह 1993 तक जॉब्स डेस्क पर था. इसके साथ ही इस बात के भी सबूत मिलते हैं कि इस Macintosh SE कंप्यूटर को जॉब्स की बेटी लिसा ब्रेनन-जॉब्स (Lisa Brennan-Jobs) ने भी इस्तेमाल किया है.
कितने में होगी नीलामी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
टिमोथी कुक के पास आने से पहले इस Macintosh का आखिरी टास्क 1994 में एक मार्केटिंग प्रोजेक्ट था. नीलामी के लिए लिस्टिंग के समय Macintosh SE की मूल्य $ 200,000 और $ 300,000 के बीच रखा गया है. इसमें 20MB हार्ड ड्राइव, एक अतिरिक्त बैकअप ड्राइव, एक कीबोर्ड और एक माउस शामिल है.
इन चीजों की भी होगी नीलामी
इस नीलामी में Apple II सहित एप्पल के कई अन्य सामान भी शामिल हैं, जिसमें Ventless Rev 0 (कीमत $ 200,000 और $ 300,000), 1980 से Apple Macintosh Team Polo Shirt ($1,000 और $2,000) भी है.
02:27 PM IST