कहते हैं कि जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. यह कहावत अमेरिका के युवक पर साबित हुई है. इस युवक को लॉटरी का एक ऐसा टिकट हाथ लगा, जिसने उसकी किस्मत ही बदल दी है. अमेरिका में एक व्यक्ति का लॉटरी में 160 करोड़ डॉलर का जैकपॉट लगा है. यूएस लॉटरी जैकपॉट की यह रकम उसने अकेले टिकट पर जीती है. मेगा मिलियंस ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि दक्षिण कैरोलिना में यह टिकट बिका था. 160 करोड़ डॉलर जीतने के साथ विजेता का नाम इतिहास में भी दर्ज हो गया है, क्योंकि अमेरिका के लॉटरी इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा जैकपॉट है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैकपॉट के नंबर 28, 70, 5, 62, 65 थे और मेगा बॉल 5 था. जब इस जैकपॉट का ऐलान किया जा रहा था तो उस समय सैकड़ों लोग लाइन में लगे थे और खुद के किस्मतवाले होने की घोषणा की इंतजार कर रहे थे. इन छह नंबरों के विजेताओं का चुनाव एक ड्रा द्वारा मंगलवार की रात को किया गया था. मेगा मिलियन्स ड्रा के टिकट की बिक्री अमेरिका के 44 देशों में की गई थी. 

दक्षिण कैरोलिना एजुकेशन लॉटरी के प्रवक्ता हॉल्ली आर्मस्ट्रांग ने बताया कि वह सुरक्षा कारणों से विजेता का नाम और उसके पते के नाम की खुलासा नहीं कर रहे हैं. आर्मस्ट्रांग ने बताया कि यह उनके राज्य का पहला मेगा मिलियंस जैकपॉट है. इससे पहले उनके यहां 399 मिलियन डॉलर का पॉवरबॉल जैकपॉट खुला था. 

दक्षिण कैरोलिना लॉटरी अधिकारियों ने यह भी कहा कि विजेता टिकट धारक या धारकों के पास पुरस्कार का दावा करने के लिए 180 दिन हैं और वे गुमनाम रह सकते हैं. जिस रिटेलर से यह टिकट खरीदा गया था, उनको इस राशि में से 50,000 हजार डॉलर की राशि दी जाएगी.

मेगा मिलियंस ग्रुप के प्रमुख निदेशक गोर्डान मेडेनिका ने बताया कि जिस घड़ी के वह बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आखिरकार वह घड़ी आ ही गई. उन्होंने बताया कि यह वास्तव में ऐतिहासिक क्षण था, जब विजेता की घोषणा की जा रही थी. 

उन्होंने बताया कि यह विजेता पर निर्भर करता है कि वह टैक्स काटने के बाद पूरी रकम को कैश में ले सकता है या फिर 29 साल की किश्तों में जैकपॉट का भुगतान ले सकता है. अगर विजेता पूरी रकम का कैश भुगतान चाहता है तो इस पर 913 मिलियन डॉलर का टैक्स काटा जाएगा. 

जैकपॉट की लाइन में लगे लॉटरी खरीदारों से जेकपॉट जीतने के बाद उनके सपने के बारे में पूछा गया तो किसी ने जीती हुई रकम से एक आईसलैंड खरीदने की इच्छा जताई तो किसी ने सबसे तेज दौड़ने वाली कार. किसी ने दुकान खोलने तो किसी ने नया कारोबार शुरू करने की इच्छा जताई. 

मार्क क्यूबन की सलाह

अमेरिका के बड़े बिजनेसमैन और आर्थिक सलाहकार मार्क क्यूबन ने जैकपॉट विजेता को शुभकामनाएं देते हुए सलाह दी है कि वह इस राशि को बैंक में जमा करे. उन्होंने विजेता से कहा है कि भले ही आपने अमेरिका का सबसे बड़ा जैकपॉट जीत लिया है, लेकिन इससे आप एक स्मार्ट निवेशक नहीं हो जाते हो.