Shinzo Abe funeral: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दिवंगत जापानी दोस्त और पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को अंतिम विदाई देने जापान जा सकते हैं. जापानी मीडिया ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने की योजना बना रहे हैं. जापानी सरकार ने 27 सितंबर को आबे के लिए राजकीय अंतिम संस्कार निर्धारित किया है. यह समारोह टोक्यो के किटानोमारू राष्ट्रीय उद्यान (Kitanomaru National Garden) में निप्पॉन बुडोकन क्षेत्र (Nippon Budokan arena) में होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जापानी समाचार एजेंसी क्योदो (Kyodo) के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के विदाई समारोह में शामिल होंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के साथ भी बैठक कर सकते हैं.  

 

दोनों नेताओं के बीच हैं अच्छे संबंध

भारत के लिए जापान इस क्षेत्र में एक प्रमुख सहयोगियों में से एक है, जिसमें दोनों देश संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापक साझेदारी के Quad फॉर्मेट में सहयोग कर रहे हैं. मोदी और आबे के बीच उनके कार्यकाल और कार्यकाल के बाद भी अच्छे संबंध बने हुए हैं.

बता दें कि पीएम मोदी के 2018 में हुई जापान यात्रा के दौरान आबे ने उन्हें यामानाशी प्रान्त (Yamanashi prefecture) में अपने परिवार के घर में आमंत्रित किया था. यह दोनों नेताओं के बीच विशेष संबंधों को दिखाता है.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल मई में आबे के अपना पद छोड़ने के दो साल बाद मुलाकात की थी. भारतीय पीएम क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad summit) में भाग लेने के लिए जापान की यात्रा पर थे. 

8 जुलाई को आबे पर हुआ था हमला

पूर्व जापानी पीएम शिंजो आबे पर 8 जुलाई को जापानी शहर नारा में एक कैंपेन के दौरान हमला किया गया था. पुलिस ने बताया कि हमले में पीछे से गोली लगने के बाद वह होश में थे, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी हालत गंभीर हो गई. बाद में उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

आबे की हत्या के बाद पीएम मोदी ने भारत में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की. पीएम मोदी ने "माई फ्रेंड, अबे सैन" शीर्षक से एक ब्लॉग भी लिखा. 

उन्होंने कहा था, "अबे के निधन से जापान और दुनिया ने एक महान दूरदर्शी खो दिया है और, मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया है."

जापान में दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह किसी पूर्व प्रधानमंत्री का दूसरा राजकीय अंतिम संस्कार होगा. पहला 1967 में शिगेरू योशिदा के लिए आयोजित किया गया था. अन्य प्रधानमंत्रियों को एक संयुक्त कैबिनेट कार्यालय और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी सेवा प्राप्त हुई.