विज्ञान व प्रौद्योगिकी नवाचार बोर्ड के 25 स्टॉक की ट्रेडिंग शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार से शुरू हुई. चीन के पूंजी बाजार में कई नवाचार व्यवस्थाओं के निर्माण के प्रायोगिक क्षेत्र के रूप में विज्ञान व प्रौद्योगिकी नवाचार बोर्ड ने स्टॉक जारी करने, व्यापार करने, मूल्य को निश्चित करने और बाजार से हटने आदि पक्षों में स्पष्ट रूप से नवाचार किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शंघाई स्थित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी के सचिव ली छ्याग, चीनी प्रतिभूति नियामक आयोग के अध्यक्ष ई ह्वेईमान ने शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में एक साथ विज्ञान व प्रौद्योगिकी नवाचार बोर्ड के स्टॉक बाजार में आने की घोषणा की. विज्ञान व प्रौद्योगिकी नवाचार बोर्ड के पहले 25 स्टॉक औपचारिक रूप से शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में जारी किए गए. 

चीनी प्रतिभूति नियामक आयोग के उपाध्यक्ष ली छाओ ने कहा कि विज्ञान व प्रौद्योगिकी नवाचार बोर्ड की स्थापना पूंजी बाजार की भूमिका को उन्नत करने, ढांचागत सुधार व उच्च गुणवत्ता वाले विकास के लिए और अच्छी सेवा देने के लिए विशेष भूमिका अदा कर सकेगी.

अमेरिका के साथ सुधरे संबंध

उधर, चीन और अमेरिका जी-20 के ओसाका शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के नेताओं के बीच संपन्न महत्वपूर्ण सहमति पर काम किया जा रहा है. हाल में अमेरिका ने चीन के 110 औद्योगिक उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ को मुक्त करने की घोषणा की और इच्छा जताई कि अमेरिका सरकार संबंधित चीनी कंपनियों को माल की सप्लाई जारी करने के लिए अमेरिकी उद्यमों को बढ़ावा देगी. 

इस कड़ी में चीनी कंपनियों ने घरेलू बाजार की मांग के अनुसार अमेरिकी निर्यातकों को कृषि उत्पादों की खरीदारी पर कीमत की पूछताछ की है और चीनी राज्य परिषद के सीमा शुल्क आयोग के नियम के अनुसार इन कृषि उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ को रद्द करने का अनुरोध किया है. सीमा शुल्क आयोग इस अनुरोध का मूल्यांकन करेगा.