एशिया के 10 टॉप महंगे शहरों की नई सूची आई है. इसे पुरुष व महिला एसेसरीज की कीमतों के आधार पर तैयार किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कहां पुरुषों के उत्‍पाद ज्‍यादा महंगे व सस्‍ते हैं और कहां महिलाओं के. खास बात यह है कि धनवान पुरुषों के लिए कीमत के मामले में जर्काता सबसे मुनासिब यानि सस्‍ता शहर बताया गया है. वहीं मुंबई धनवान महिलाओं की एसेसरीज के लिए सबसे सस्‍ता फेवरेट डेस्टिनेशन कहा जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शंघाई सबसे महंगा शहर

लिस्‍ट में चीन का शंघाई ऐसे महंगे डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है, जहां भोजन, ज्‍वेलरी और लक्‍जरी स्किन क्रीम की कीमत काफी ऊंची है. इस शहर ने सिंगापुर, हॉन्‍गकॉन्‍ग, टोक्‍यो, मुंबई जैसे शहरों को उत्‍पादों के प्राइस वेटेड (कीमत आधारित) बेसिस पर पछाड़ दिया है. यह एशिया के सबसे महंगे शहरों में पहले नंबर पर है. बैंक जुलियर बेयर एंड कंपनी की सालाना एशिया वेल्‍थ रिपोर्ट के मुताबिक शंघाई से पहले हॉन्‍गकॉन्‍ग इस मामले में पहला चीनी शहर हुआ करता था.

प्रॉपर्टी की कीमतें भी हैं ज्‍यादा

प्रॉपर्टी की कीमतें भी शंघाई में ऊंची हैं. हालांकि हॉन्‍गकॉन्‍ग में प्रॉपर्टी कहीं ज्‍यादा महंगी हैं. वहीं मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर सबसे कम महंगे शहरों में जगह बनाए है. यहां होटल में रहना व अन्‍य खर्चे अन्‍य की बनिस्‍पत काफी कम हैं.

 

महिला उत्‍पाद सियोल में ज्‍यादा महंगे

हिज एंड हर इंडेक्‍स की बात करें तो महिलाओं के उत्‍पाद पुरुषों के मुकाबले काफी महंगे हैं. इस मामले में सियोल पहले नंबर पर है. वहीं जकार्ता पुरुष एसेसरीज के लिए सस्‍ता शहर है. रिपोर्ट में सलाह दी गई है कि इन 10 शहरों में महिलाओं के लिए मुंबई शॉपिंग का अच्‍छा डेस्टिनेशन है जहां सस्‍ता सामान मिलता है. यह रिपोर्ट जून 2017 से जुलाई 2018 के बीच सर्वे के बाद तैयार की गई है.