Russian President Vladmir Putin Residence Drone Attack: रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन के क्रेमलिन स्थित घर पर ड्रोन से हमले की कोशिश की गई है. हालांकि, हमले के वक्त पुतिन अपने आवास में मौजूद नहीं थे. रूस की संसद क्रेमलिन ने कहा है कि राष्ट्रपति आवास पर हमले पर की कोशिश की गई है. इसे राष्ट्रपति पर हमला माना गया है. क्रेमलिन ने यूक्रेन पर साजिश का आरोप लगाया है. रूस की सेना ने वक्त रहते हमले को नाकाम कर दिया है. रूस के डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को मार गिराया है.

Russian President attacked: संसद ने बताया आतंकी हमला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रूस की संसद क्रेमलिन ने राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर हमले को आतंकवादी हमला बताया है. ये हमला विक्ट्री डे से एक दिन पहले हुआ है.  क्रेमलिन ने कहा है कि पुतिन हमले में घायल नहीं हुए हैं. साथ ही उनके पहले से निर्धारित कार्यक्रमों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. सभी कार्यक्रम पहले ही तरह चलते रहेंगे. ड्रोन हमले को सेना और स्पेशल सर्विस ने नाकाम किया है. रूसी संसद के मुताबिक हमले से कोई जान और माल की हानि नहीं हुई है.   

Russian President Attacked: रूस ने कहा- 'जल्द लेंगे बदला'

 क्रेमलिन ने अपने बयान में कहा है कि वह राष्ट्रपति पर हुई हमले की कोशिश का जल्द बदला लेंगे. रूसी सेना ने भी यूक्रेन को धमकी दी है.   14 महीने से चले रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान ये कीव पर सबसे गंभीर आरोप है. रूस ने कहा है कि ड्रोन हमले के बाद भी नौ मई को होने वाली परेड अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी.  आपको बता दें कि पिछले 14 महीने से चल रहा रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध किसी भी नतीजे में नहीं पहुंचा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Russian President Attacked:  राष्ट्रपति जेलेंसकी ने दिया बयान

रूस के आरोपों पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बयान जारी किया है. राष्ट्रपति के प्रेस सेक्रेटरी के मुताबिक उन्हें क्रेमलिन पर हुए कथित हमले की कोई जानकारी नहीं है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने बयान में कहा है कि 'हम जल्द ही आक्रमक रूख अपनाएंगे. यूक्रेन की सेना जल्द और आक्रमक होगी.' जेलेंस्की ने आगे कहा, 'हमें जल्द ही नए विमान मिलने की उम्मीद है. हम अपने क्षेत्रों को जल्द आजाद कराना चाहते हैं. हमारा मकसद दूसरों पर हमला करना नहीं है.