Russia-Ukraine war: फिलहाल युद्ध खत्म होने के नहीं हैं आसार, जेलेंस्की ने कहा- अपने देश, अपनी जमीन पर लड़ रहे हैं लड़ाई
Russia-Ukraine war: जेलेंस्की ने कहा कि कहा, ‘‘यह किसी के खिलाफ नहीं बल्कि हमारी मातृभूमि के लिए, हमारी आजादी के लिए, हमारे स्वतंत्रता के लिए और हमारे भविष्य के लिए युद्ध है.’
Russia-Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि उनका देश रूस के युद्ध को खत्म करने के लिए अपनी मातृभूमि नहीं छोड़ेगा. दावोस में विश्व आर्थिक मंच (DEF) की बैठक के दौरान ‘‘यूक्रेनियन ब्रेकफास्ट’’ में वीडियो लिंक के जरिये शामिल हुए जेलेंस्की ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि, वह बिल्कुल नहीं मानते हैं कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पूरी तरह से समझ रहे हैं कि यूक्रेन में क्या हो रहा है. फरीद जकारिया ने सवाल किया कि क्या संघर्ष को खत्म करने के लिए बातचीत संभव है? इसके जवाब में जेलेंस्की ने एक दुभाषिए के माध्यम से कहा, ‘‘यूक्रेन अपनी जमीन को नहीं छोड़ने जा रहा है. हम अपने देश में, अपनी जमीन पर लड़ रहे हैं.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हमारे भविष्य के लिए युद्ध
उन्होंने कहा, ‘‘यह किसी के खिलाफ नहीं बल्कि हमारी मातृभूमि के लिए, हमारी आजादी के लिए, हमारे स्वतंत्रता के लिए और हमारे भविष्य के लिए युद्ध है.’’ राजनयिक वार्ता के पहले कदम के रूप में जेलेंस्की ने कहा कि रूस को वार्ता में शामिल होने की अपनी इच्छा दिखाने की जरूरत होगी और ‘‘रूस को आक्रमण शुरू होने के दिन, 24 फरवरी, से पहले की स्थिति में अपने सैनिकों तथा हथियारों को वापस बुलाने की दिशा में कदम उठाने के लिए कम से कम कुछ तो पहल करनी चाहिए.’’