ROOH अफजा की कमी दूर कर सकता है पाकिस्तान, भारत के सामने की यह पेशकश
रमजान के महीने में भारतीय बाजार में रूह-अफजा (Rooh Afza) की कमी के बीच पाकिस्तान ने ऑफर किया है कि वह इसकी किल्लत दूर कर सकता है. गौरतलब है कि रूह-अफजा शरबत भारत में कई दशक से लोकप्रिय पेय रहा है.
रमजान के महीने में भारतीय बाजार में रूह-अफजा (Rooh Afza) की कमी के बीच पाकिस्तान ने ऑफर किया है कि वह इसकी किल्लत दूर कर सकता है. गौरतलब है कि रूह-अफजा शरबत भारत में कई दशक से लोकप्रिय पेय रहा है. पाकिस्तान सरकार ने पैगाम भिजवाया है कि वह भारतीय बाजार में रूह-अफजा की सप्लाई कर सकता है. विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने बताया कि अगर पाकिस्तान के रूह-अफजा की आपूर्ति से भारतीयों की प्यास बुझ सकती है तो वह इसके लिए तैयार है.
अब नहीं होगी कोई कमी : हमदर्द
इससे पहले रूह-अफजा बनाने वाली हमदर्द लैबोरेट्रीज इंडिया ने कहा कि अब भारतीय बाजार में इसकी कमी नहीं रहेगी. बीच में कुछ हर्बल तत्वों की शॉर्टेज से बाजार में इसकी आपूर्ति कुछ समय के लिए रुक गई थी. इससे पहले हमदर्द लैबोरेट्रीज पाकिस्तान ने भी भारत में रूह-अफजा का नया स्टॉक भेजने की पेशकश की थी.
1907 से भारत में बिक रहा
पुरानी दिल्ली में हमदर्द दवाखाना की नींव 1906 में हकीम हाफिज अब्दुल मजीद ने रखी थी. इसके बाद 1907 में रूह-अफजा लॉन्च हुआ. 1947 में भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के वक्त हकीम अब्दुल मजीद के बड़े बेटे भारत में ही रह गए और छोटे बेटे पाकिस्तान चले गए. उन्होंने कराची में हमदर्द की शुरुआत की और रूह-अफजा को लॉन्च किया.
रूह-अफजागो भेज सकते हैं भारत
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुुुुताबिक हमदर्द पाकिस्तान के सीईओ उसमा कुरैशी ने ट्वीट कर कहा है कि वह रमजान में भारत में रूह-अफजा और रूह-अफजा GO की सप्लाई कर सकते हैं. हम वाघा बॉर्डर के जरिए ट्रक के जरिए यह शरबत भारत भेज सकते हैं. लेकिन इसके लिए भारत सरकार को हमें इजाजत देनी होगी.