UN एजेंसियों से भारत को मिली 10,000 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स की बड़ी खेप, 1 करोड़ मेडिकल मॉस्क की भी सप्लाई
भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में है. रोज करीब 4 लाख से ज्यादा नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
COVID19 in India: भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहा है. इस बीच, यूनाइटेड नेशंस की कई एजेंसियों ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. इन एजेंसियों ने करीब 10,000 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स और करीब 1 करोड़ मेडिकल मॉस्क की डिलिवरी की है. इससे सेंट्रल और लोकल सरकारों को कोविड19 महामारी से निपटने में मदद मिलेगी. यूएन चीफ के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
यूएन महासचिव अनोनियो गुनटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजेरिक ने बताया कि भारत में यूएन की टीम जमीनी स्तर पर सेंट्रल और लोकल अथॉरिटी के साथ सहयोग में जुटी है, जिससे कि महामारी पर काबू पाया जा सके. उन्होंने बताया कि यूनिसेफ (UNICEF), विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूएन पॉपुलेशन फंड (UNFPA) की ओर से करीब 10,000 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, करीब 1 करोड़ मेडिकल मॉस्क और 15 लाख से अधिक फेस शील्ड की डिलिवरी की जा चुकी है. यूएन टीम ने वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन जेनरेटिंग प्लांट भी खरीद लिए हैं. इसके अलावा, यूनिसेफ कोरोना वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन भी उपलब्ध करा रहा है.
डुजेरिक ने बताया कि हमारी टीम ने टेस्टिंग मशीन, किट और एयरपोर्ट थर्मल स्कैनर्स की भी डिलिवरी की है. इसके अलावा, WHO की ओर से अस्थायी हेल्थ फैसेलिटी के लिए टेंट और बेड भी उपलब्ध करा रहा है. इसके अलावा, एजेंसी की तरु से महामारी में मदद के लिए हजारों पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट की भी तैनाती की गई है. वहीं, यूनिसेफ और यूएनडीपी पूरे भारत में 1.75 लाख से अधिक वैक्सीनेशन सेंटर्स की मॉनिटरिंग में भी मदद कर रहा है.
यूनिसेफ ने किया था आगाह
यूनिसेफ ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि भारत में कोरोना महामारी के हालात हम सभी के लिए एक चेतावनी दी थी. यूनिसेफ ने आगाह किया था कि वायरस म्यूटेशन एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में फैल सकता है और इससे मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है. ऐसे में समय में विश्व को भारत की मदद करनी होगी.
बता दें, भारत बुरी तरह कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में है. रोज करीब 4 लाख से ज्यादा नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, रोजाना 3000 से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. WHO के मुताबिक, भारत में कोविड19 के कन्फर्म मामले 2 करोड़ से ज्यादा है, जबकि मरने वालों की संख्या 2.26 लाख के पार जा चुकी है.
WHO का कहना है कि साउथ एशिया क्षेत्र के सभी देशों में संक्रमण फैल रहा है.इसमें भारत में अकेले 90 फीसदी नए मामले और मौतें शामिल हैं. पिछले हफ्ते के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में संक्रमण के जितने मामले हैं, उनमें भारत में अकेले 46 फीसदी कस हैं. जबकि ग्लोबल डेथ का 25 फीसदी भारत से है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.