प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बने दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर, देखें टॉप 10 में किन नेताओं का है नाम
World Most Popular Leader: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को Morning Consult सर्वे में 75 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ एक बार फिर से दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता चुना गया है.
World Most Popular Leader: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा पूरी दुनिया पर बरकरार है. एक बार फिर से पीएम मोदी को दुनिया का पॉपुलर लीडर माना गया है. मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) सर्वे के मुताबिक, 75 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से ग्लोबल रेटिंग में टॉप पर हैं. पीएम मोदी के बाद 63 फीसदी के साथ मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेड ओब्रेडोर (Andres Manuel Lopez Obrador) और 54 फीसदी के साथ इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (Mario Draghi) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
टॉप 10 में हैं ये ग्लोबल लीडर्स
दुनिया के 22 ग्लोबल लीडर्स के बीच हुए इस सर्वे में 42 फीसदी के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) चौथे और 41 फीसदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) को पांचवे स्थान पर रखा गया है. बिडेन के बाद छठे स्थान पर कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) 39 फीसदी और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) 38 फीसदी के साथ सातवें स्थान पर हैं.
इन देशों के नेताओं के बीच है मुकाबला
मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, जर्मनी, भारत, मैक्सिको, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन और संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकारी नेताओं की अप्रूवल रेटिंग पर नजर रखता है. इससे पहले जनवरी 2022 और नवंबर 2021 में भी पीएम मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर नेताओं की लिस्ट में टॉप पर थे.