IT रिफंड : आप भी जान सकते हैं अपना स्टेटस, ऐसे करें चेक
अगर आप अपना आईटी (IT) रिफंड का स्टेटस जानना चाहते हैं तो इसकी एक आसान तरीका है. आयकर विभाग के कर सूचना नेटवर्क द्वारा रिफंड की स्थिति पर आनलाइन प्रदान की जाने वाली सेवा के जरिये आप भी अपना रिफंड चेक कर सकते हैं.
अगर आप अपना आईटी (IT) रिफंड का स्टेटस जानना चाहते हैं तो इसकी एक आसान तरीका है. आयकर विभाग के कर सूचना नेटवर्क द्वारा रिफंड की स्थिति पर आनलाइन प्रदान की जाने वाली सेवा के जरिये आप भी अपना रिफंड चेक कर सकते हैं.
कर सूचना नेटवर्क का प्रबंधन एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. द्वारा किया जाता है. इस मंच पर आकलन वर्ष 2001-02 के बाद से किसी व्यक्ति की स्थायी खाता संख्या (PAN) के आधार पर उसके रिफंड का ब्योरा जाना जा सकता है. ये पैन नंबर लोकसभा चुनाव के लिए इन नेताओं द्वारा दिए गए हलफनामे से हासिल किए गए.
हालांकि, इस पोर्टल पर रिफंड की राशि का उल्लेख नहीं है. लेकिन इसमें रिफंड या समायोजन की तारीख, चालान संख्या और भुगतान के माध्यम (चेक या सीधे खाते में स्थानांतरण) का उल्लेख है.
क्या है तरीका
- https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html पर जाएं
- अपना PAN भरें.
- फिर असेसमेंट ईयर दर्ज करें
- नीचे कैपचा भरने के बाद 'Submit' बटन प्रेस करेंं.
- अगले पेज पर पूरा ब्योरा आ जाएगा.