World Ozone Day: सावधान! कहीं हमारे AC,फ्रिज के ऐशो आराम ओजोन परत पर भारी न पड़ जाए
सूरज से निकलनेवाली खतरनाक अल्ट्रावॉयलेट किरणें धरती को देखते देखते बर्बाद कर सकती है. लेकिन सूरज की हानिकारक किरणों को ओजोन' की परत धरती की सतह पर पहुंचने से पहले ही 90 से 99% तक रोक लेती है. पृथ्वी के वायुमंडल को 90 प्रतिशत ओजोन लेयर कवर करती है. जाहिर है हमारे रोजमर्रा के जीवन में ओजन की लेयर लगातार न केवल सुरक्षा कवच बनकर साथ देती है बल्कि धरती पर जीवन की रक्षा की गारंटी भी है. लेकिन इस सुरक्षा कवच को धरती पर कोई और नहीं बल्कि खुद इंसान खराब करने में तुला हुआ है. AC, फ्रिज, सुपरसोनिक और जेट विमान ऐसे तमाम चीजों की गतिविधियां हैं जो ओजोन की परत को घातक तरह से नुकसान पहुंचाती हैं. जाहिर है हम आज भी नहीं सम्हले तो हमारे आराम और कंफर्ट की कीमत ओजन की परत और आनेवाली पीढ़ी चुकाएगी. आज आज विश्व ओजोन दिवस है, हन बताते हैं कि ऐसी कौन सी गतिविधियां हैं जिन्हें हम समझना जरूरी है.