दुनिया के उस अमीर राजा की कहानी, जिसने गरीबों में इतना सोना बांटा कि बढ़ गई महंगाई
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Dec 08, 2021 09:59 PM IST
दुनिया के सबसे अमीर शख्सों की लिस्ट में आपने जेफ बेजोस, बिल गेट्स, एलन मस्क का नाम सुना होगा. लेकिन क्या आपने इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति का नाम सुना है? जी! हां इतिहास में एक शख्स ऐसा भी है, जिसकी दौलत इन सब अमीरों से कहीं ज्यादा थी. वो व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि माली सल्तनत का राजा मनसा मूसा था. जानिए मनसा की जिंदगी से जुड़ी बातें, जो आपको हैरान कर देंगी.