चीन ने तैयार की 600 KMPH रफ्तारवाली हाई स्पीड मेग्लेव ट्रेन, जानें इसकी सारी खूबियां, देखें तस्वीरें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jul 28, 2021 07:05 PM IST
चीन ने हालही में अपने देश में तैयार किए गए हाई स्पीड मेग्लेव ट्रेन को दुनिया के सामने लाकर सबको चौंका दिया. वह इसलिए क्योंकि चीन की ये High Speed ट्रेन 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है. यानी मुंबई से हावड़ा के बीच की तकरीबन 2 हजार KM की दूरी को तय करने में जहां हमारी ट्रेनें 31 घंटे का समय लेती हैं, चीन की ये हाईस्पीड मेग्लेव ट्रेन इसी दूरी को मजह साढ़े तीन घंटे में पूरी कर सकती है. इसी तरह दिल्ली से मुंबई ट्रेन से जाने के लिए जहां तकरीबन 18 से 19 घंटे लगते हैं वहीं ये ट्रेन इस दूरी को मजह पौने तीन घंटे में पूरी कर सकती है.
1/5
1.चीन ने पहली बार बनायी है ये मेग्लेव ट्रेन
चीन ने इतनी रफ्तार से दौड़नेवाली हाईस्पीड ट्रेन को पहली बार बनाया है. इसे हाईस्पीड मेग्लेव ट्रेन कहते हैं. यानी मैग्नेटिक लेविटेशन ट्रेन. इस ट्रेन की स्पीड सेंट्रल जापान रेलवे की मेग्लेव ट्रेन की स्पीड के लगभग बराबर पहुंच चुकी है. जापानी हाईस्पीड ट्रेन ने 603 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ लगाकर विश्वरिकॉर्ड अपने नाम किया है.
2/5
2. पांच साल में किया तैयार
TRENDING NOW
3/5
3.हल्कापन और मजबूती इसकी खूबी
4/5
4.फिलहाल कमर्शियल प्लानिंग नहीं आई सामने
5/5