ईरान-अमेरिका की तनातनी से कच्चे तेल में लगी 'आग', बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव से कच्चे तेल (Crude) के दाम में जोरदार तेजी आई है. ब्रेंट क्रूड और वेस्ट टेक्सास इंटरमीमिएट यानी डब्ल्यूटीआई के दाम में शुक्रवार को 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया.
खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव से कच्चे तेल (Crude) के दाम में जोरदार तेजी आई है. ब्रेंट क्रूड और वेस्ट टेक्सास इंटरमीमिएट यानी डब्ल्यूटीआई के दाम में शुक्रवार को 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया. ब्रेंट क्रूड का भाव 69 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया जबकि WTI का भाव 63 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ था. भारत ब्रेंड क्रूड ही खरीदता है. इसकी कीमतें बढ़ने का सीधा असर भारत में पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों पर पड़ेगा. इसका टेंशन का असर भारतीय शेयर बाजारों के साथ तमाम एशियाई बाजारों पर भी पड़ा है.
आपको बता दें कि क्रूड ऑयल (कच्चा तेल) दो तरह का होता है, जिसमें एक है ब्रेंट क्रूड जो लंदन में ट्रेड होता है. वहीं WTI, जो कि अमेरिका में ट्रेड होता है. अमेरिका और ईरान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए जानकार बताते हैं कि बेंट्र क्रूड का दाम 70 डॉलर प्रति बैरल को पार कर सकता है. दरअसल, इराक में अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के एक कमांडर की मौत हो गई है. इससे खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव बढ़ गया है.
भारत में पेट्रो उत्पादों पर पड़ सकता है असर
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड का दाम सितंबर से ऊंचे स्तर पर बना हुआ है. बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि तेल के दाम में और तेजी आएगी. ऐसे में भारत में पेट्रोल और डीजल समेत तमाम पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में इजाफा हो सकता है. नए साल में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई. इससे पहले 1 जनवरी 2020 से रसोई गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी हो गई है.
69 डॉलर तक उछला क्रूड
इंटरनेशनल कमोडिटी मार्केट इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (ICE) पर बेंट्र क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 3.22 फीसदी की तेजी के साथ 68.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले ब्रेंट क्रूड का भाव कारोबार के दौरान 69.16 डॉलर प्रति बैरल तक उछला.
सितंबर से ऊंचे हैं दाम
वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर WTI का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 3.06 फीसदी की तेजी के साथ 63.03 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था जबकि कारोबार के दौरान दाम 63.83 डॉलर प्रति बैरल तक उछला. इससे पहले सउदी अरब की तेल कंपनी सउदी अरामको (Saudi Aramco) के तेल संयंत्रों पर हुए हमले के बाद 16 सितंबर को ब्रेंट क्रूड का दाम 71.95 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया था और 14.61 फीसदी की एक दिनी बढ़त के साथ 69.02 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.
फौजी तनाव बढ़ने पर बढ़ेंगी कीमतें
एंजेल ब्रोकिंग डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (Energy और Currency research) अनुज गुप्ता के मुताबिक खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव अगर और बढ़ता है तो कच्चे तेल के दाम में आने वाले दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रेंट क्रूड का दाम 72-75 डॉलर तक जा सकता है जबकि WTI 65-68 डॉलर प्रति बैरल तक का स्तर छू सकता है.
ईरान के टॉप कमांडर की मौत
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए. आईआरजीसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हमले में हशद शाबी या इराकी पॉपुलर मोबलाइजेशन फोर्सेज (पीएमएफ) के डिप्टी कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस भी सुलेमानी के साथ मारे गए. बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड पर उनके वाहन को निशाना बनाया गया.