पाकिस्तान को 'दोस्त' से मिला उधार, PM इमरान खान ने बताया अपना दर्द
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पहली चीन यात्रा पर बड़ी सफलता हाथ लगी है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पहली चीन यात्रा पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत के बाद समझा जाता है कि चीन पाकिस्तान को छह अरब डालर की सहायता उपलब्ध कराने पर सहमत हो गया है. पाकिस्तान इस समय विदेशी मुद्रा की भारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से उसे राहत पैकेज देने के लिए कड़ी शर्तें रखी गई हैं. पाकिस्तान चाहता है कि मित्र देश उसकी मदद करें ताकि उसे आईएमएफ से कम से कम सहायता लेनी पड़े.
4 दिन की यात्रा पर गए हैं इमरान खान
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खान अपनी चार दिन की पहली यात्रा पर शुक्रवार की सुबह यहां पहुंचे. चीन के ‘ग्रेट हॉल आफ पीपुल’ में खान की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच अकेले में और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई.
आर्थिक पैकेज मिलने की उम्मीद
जियो टीवी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान को चीन से छह अरब डालर का आर्थिक पैकेज मिलने की उम्मीद है. इसके साथ डेढ अरब डालर के रिण की पेशकश और चीन- पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के लिये तीन अरब डालर का अतिरिक्त पैकेज दिया जायेगा.
कर्ज के साथ-साथ होगा निवेश
रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्ज और निवेश दोनों छह अरब डालर के पैकेज का हिस्सा होंगे. हालांकि, इस रिपोर्ट को लेकर चीन की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है.
इमरान ने बताया अपना दर्द
खान ने चीनी राष्ट्रपति से कहा, 'पाकिस्तान सरकार के समक्ष बहुत कठिन आर्थिक स्थिति बनी हुई है.' उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से हमारा देश इस समय दो बड़े घाटे के साथ काफी कमजोर स्थिति से गुजर रहा है. पाकिस्तान को राजकोषीय घाटा और चालू खाते के घाटे का सामना करना पड़ रहा है.' चीन पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते को 'राजनयिक रूप से प्राथमिकता' देता है. शी ने कहा, 'चीन हमेशा से ही पाकिस्तान को अपनी राजनयिक प्राथमिकता में मानता है और पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता, राष्ट्रीय स्वतंत्रता की सुरक्षा का समर्थन करता है. पाकिस्तान की नई सरकार द्वारा सामान्य ढंग से राजकाज चलाने और राष्ट्र निर्माण के प्रयासों का भी समर्थन करता है.'
5 को चीन में होगा आयात एक्सपो
खान 5 नवंबर को शंघाई में आयोजित चीन के अंतरराष्ट्रीय आयात एक्सपो में भी जाएंगे. पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री खान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वित्त मंत्री असद उमर, वाणिज्य एवं व्यापार मामलों के सलाहकार अब्दुल रज्जाक दाऊद, रेल मंत्री शेख रशीद और अन्य भी यात्रा पर आए हैं. खान की यात्रा ने यहां काफी दिलचस्पी पैदा की है, क्योंकि यह ऐसे समय हो रही है जब वह अतीत में 50 अरब डॉलर की लागत वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना की आलोचना कर चुके हैं और उनके कई मंत्री कर्ज को लेकर चिंता की वजह से परियोजना में कुछ कटौती की बात कह चुके हैं.
तेल भी दे सकता है रियाद
खान इससे पहले पिछले महीने सऊदी अरब की यात्रा पर गए थे. रियाद से भी उन्हें छह अरब डालर की सहायता का भरोसा मिला है. इसमें 3 अरब डालर की सहायता तेल आयात का बाद में भुगतान करने की मदद भी शामिल है.
एजेंसी इनपुट के साथ