Pakistan Power Breakdown: अंधेरे में डूबा पाकिस्तान, नेशनल ग्रिड का सिस्टम हुआ फेल, लाहौर-कराची समेत कई शहरों में बिजली गुल
Pakistan Power Breakdown: कंगाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान पर बिजली बड़ा संकट आ पड़ा है. सोमवार की सुबह से पाकिस्तान में बिजली नहीं है. पाकिस्तान पूरी तरह से बेहाल है और कंगाली की कगार पर खड़ा नजर आ रहा है.
Pakistan Power Breakdown: कंगाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान पर बिजली बड़ा संकट आ पड़ा है. सोमवार की सुबह से पाकिस्तान में बिजली नहीं है.पाकिस्तान पूरी तरह से बेहाल है और कंगाली की कगार पर खड़ा नजर आ रहा है. महंगाई चरम पर है, आटा और दाल जैसी बुनियादी चीजें भी खरीदना आम लोगों के मुश्किल होता जा रहा है. पाकिस्तान में अब बिजली संकट भी गहरा गया है. हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइनों में खराबी के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में बिजली गुल हो गई है.
पहले भी पाकिस्तान ने झेले हैं बिजली संकट पाकिस्तान के पत्रकार असद अली तूर ने ट्वीट कर लिखा है कि पाकिस्तान में सुबह साढ़े सात बजे से पूरे देश में बिजली गुल है. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान ने एक बड़े बिजली संकट का सामना किया था. उस दौरान कराची और लाहौर सहित देश के बड़े हिस्सों में बिजली से 12 घंटे से अधिक समय गुल रही थी. कई इलाके अंधेरे में डूब गए थे.ऊर्जा मंत्रालय के एक ट्वीट में कहा गया कि "प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह 7:34 बजे नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी कम हो गई, जिससे बिजली व्यवस्था में खराबी आ गई. बहाली पर काम चल रहा है." ट्रांसमिशन लाइनों में तकनीकी खराबी बलूचिस्तान के 22 जिलों सहित क्वेटा, इस्लामाबाद, लाहौर, मुल्तान और कराची जैसे कई जिलों में बिजली कटौती हुई है. लाहौर में मॉल रोड, कनाल रोल्ड और अन्य क्षेत्रों में लोग बिजली कटौती के संकट से जूझ रहे हैं. खबरों के अनुसार ट्रांसमिशन लाइनों में तकनीकी खराबी के चलते सिंध, खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और राजधानी में बिजली ठप हो गई है 6 से 7 घंटे में बहाल होगी बिजली प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी आज सुबह 7:34 बजे नीचे चली गई, जिससे बिजली व्यवस्था में व्यापक खराबी आ गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्वेटा, लाहौर, कराची समेत देश का ज्यादातर हिस्सा बिजली गुल होने से प्रभावित है. इaन शहरों में बिजली बहाल करने में 6 से 7 घंटे लग सकते हैं. अभी कराची का 90 फीसदी हिस्सा बिना बिजली के है. मंत्रालय के अनुसार, सिस्टम मेंटेनेंस का काम तेजी से चल रहा है. ग्रिड स्टेशनों की बहाली वारसाक से शुरू कर दी गई है और पिछले एक घंटे में इस्लामाबाद सप्लाई कंपनी और पेशावर सप्लाई कंपनी के ग्रिड की सीमित संख्या को बहाल कर दिया गया है.