कितनी है पाकिस्तानी PM इमरान खान की सैलरी? घर खर्च उठाना भी मुश्किल! देखिए Salary slip
पाकिस्तान में महंगाई 12 साल में सबसे ज्यादा पहुंच चुकी है. कई जरूरी चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. पाकिस्तान में गेंहू की भारी कमी हो गई है, जिसकी वजह से पाकिस्तान में एक रोटी खाना भी बहुत महंगा हो गया है.
पाकिस्तान की आर्थिक हालात ठीक नहीं है. महंगाई की मार, जरूरी चीजों के लगातार बढ़ते दाम की वजह से आवाम के पास दो वक्त की रोटी के लिए भी मुश्किल से पैसा है. कई घरों में चूल्हा नहीं जल रहा है. ये तो आम आदमी की बात है, लेकिन हालात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के भी कुछ ऐसे ही हैं. इमरान खान की सैलरी कितनी है ये शायद ही कम लोग जानते होंगे. लेकिन, क्या कोई ये यकीन करेगा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के लिए अपनी सैलरी से घर का खर्च उठाना भी मुश्किल है.
खुद कबूली घर खर्च की बात
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद कबूल किया है कि उनकी सैलरी से घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है. इमरान खान ने देश के व्यापारियों के साथ एक मीटिंग में इसका खुलासा किया. दरअसल, इमरान खान व्यापारियों को टैक्स भरने की जरूरत समझ रहे थे. इस बीच उन्होंने अपनी सैलरी का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा भी घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है.
झूठा है इमरान का दावा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान में रहने वाले आम आदमी का दिल जीतने के लिए ये बात कही. दरअसल पाकिस्तान का आम आदमी अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे नहीं कमा रहा है क्योंकि रोटी, दाल, चावल और खाने की सभी चीजें बहुत महंगी हो गई हैं. इमरान बस ये जताना चाहते थे कि जो हाल पाकिस्तान के आम आदमी का है वही हाल उनका है. अगर देखें तो इमरान की बेसिक सैलरी से भी किसी आम आदमी का घर आराम से चल सकता है जोकि 1,07,280 पाकिस्तानी रुपये है.
Zee मीडिया के पास इमरान खान की सैलरी स्लिप
Zee मीडिया के न्यूज चैनल WION को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सैलरी स्लिप मिल गई है. सैलरी स्लिप में साफ देखा जा सकता है कि उनकी सैलरी कितनी है. इमरान खान की एक महीने की ग्रॉस सैलरी कुल 2,01,574 पाकिस्तानी रुपए है. कुल सैलरी पर टैक्स लगता है. टैक्स कटने के बाद इमरान को कुल 1,96,979 पाकिस्तानी रुपए मिलते हैं. कुल मिलाकर हर महीने इमरान खान की जेब से 4595 रुपए बतौर टैक्स कटते हैं. इमरान खान लगातार अपने देश के विपक्षी नेताओं पर यह आरोप लगाते रहे हैं कि वो टैक्स चोरी करते हैं.
कई कंपोनेंट में बंटी सैलरी
बेसिक सैलरी- 1,07,280 रुपए
अन्य मासिक भत्ते- 50,000 रुपए
तदर्थ राहत भत्ता- 21,456 रुपए
मासिक वेतन से कर कटौती 4,595 रुपए
नेट इनकम (इन हैंड)- 1,96,000 रुपए
मंत्रियों से भी कम सैलरी
भारतीय करंसी के हिसाब से इमरान खान की सैलरी करीब 1 लाख रुपए महीना होती है. जो किसी भी देश के प्रधानमंत्री को मिलने वाली सैलरी से बहुत कम है. पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि पीएम इमरान खान की सैलरी उनके मंत्रियों से भी कम है.
महंगाई की मार झेल रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान में महंगाई 12 साल में सबसे ज्यादा पहुंच चुकी है. कई जरूरी चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. पाकिस्तान में गेंहू की भारी कमी हो गई है, जिसकी वजह से पाकिस्तान में एक रोटी खाना भी बहुत महंगा हो गया है. पाकिस्तानी रुपये की कीमत गिरने के बाद यहां दाल और चावल के दामों में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की हालत बहुत खराब है. पाकिस्तान के ऊपर लगातार बढ़ते कर्ज के कारण इमरान खान खुद दूसरे देशों में जाकर पाकिस्तान के लिए उधार मांगते रहते हैं.
घट रहा है राजस्व
विश्व बैंक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये की कीमत में 20 फीसदी तक गिरावट आ चुकी हुई है. पाकिस्तान के बजट में घाटा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पाकिस्तान सरकार जो राजस्व मिलता है, उसमें भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.