दुनियाभर में जहां एयरलाइन कंपनियां अपनी कमाई बढ़ाने की जुगत में लगी होती हैं, वहीं पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन कंपनी ने एक जबरदस्त कारनामा कर डाला है. आपको शायद भरोसा हो न हो लेकिन खबर ये है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) बिना किसी पैसेंजर के ही एक, दो, तीन, पांच, दस नहीं पूरी 46 उड़ानें ऑपरेट कर डाली है. यह मामला 2016 से लेकर 2017 के बीच का है. इतने लंबे समय बाद अब जाकर इसका भेद खुला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान टीवी चैनल जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, चैनल को एक ऑडिट रिपोर्ट हाथ लगी है जिसमें ये हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन को इस चक्कर में जबरदस्त घाटा उठाना पड़ा है. इसमें कहा गया है कि इस्लामाबाद से इतनी बड़ी संख्या में खाली फ्लाइट को ऑपरेट किया गया.

इस रिपोर्ट में एक रोचक बात यह भी सामने निकलकर आई कि इन फ्लाइट्स के अलावा 36 ऐसे हज और उमरा रूट्स पर फ्लाइट्स ऑपरेट किए गए जिसमें कोई हजयात्री था ही नहीं.

इस हैरान कर देने वाले कारनामे से पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन को 180 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है. सबसे ताज्जुब की बात यह है कि इस मामले की शिकायत के बावजूद इस मामले की जांच नहीं कराई गई.

(रॉयटर्स)

ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकारी डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि यह एक घोर लापरवाही का मामला है. खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक, एयरलाइंस ने ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करने के उद्देश्य से पिछले महीने ही अपने 1000 सरप्लस कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था.