पाकिस्तान को बड़ा झटका, चीन का कर्ज चुकाने का रास्ता अमेरिका ने किया बंद
अमेरिका के एक प्रमुख सांसद ने कहा है कि पाकिस्तान को चीन का कर्ज चुकाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) से ऋण सुविधाजनक तरीका नहीं है.
नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है. अमेरिका के एक प्रमुख सांसद ने कहा है कि पाकिस्तान को चीन का कर्ज चुकाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) से ऋण सुविधाजनक तरीका नहीं है. सांसद ने कहा कि चीन ने कई देशों को कर्ज के जाल में उलझाया हुआ है.
पाकिस्तान गंभीर भुगतान संतुलन संकट से निपटने के लिये आईएमएफ से आठ अरब डॉलर का कर्ज चाहता है. कर्ज के बोझ की वजह से देश की अर्थव्यवस्था संकट की स्थिति में आ गई है.
डेमोक्रेट सांसद ब्रैड शेरमन ने कहा कि अमेरिका को आईएमएफ में वीटो अधिकार है. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को मदद में जो कटौती की है उसके तत्काल बहाल होने की उम्मीद नहीं है. शेरमन ने बताया कि उन्होंने पिछले सप्ताह पाकिस्तान को आईएमएफ के कर्ज का मुद्दा ट्रंप प्रशासन के साथ उठाया था.
नकदी की गंभीर समस्या से जूझ रहे पाकिस्तान ने वित्तीय संकट से निकलने के लिए आईएमएफ से आठ अरब डॉलर की सहायता मांगी है. 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा है कि 20 नवंबर के बाद दोनों पक्षों ने बृहस्पतिवार को पहली बार संपर्क किया. 20 नवंबर को मुद्राकोष और पाकिस्तान सरकार के बीच पहली बार राहत पैकेज पर बात हुई थी.
एजेंसी इनपुट के साथ